मुंबई इंडियंस के दोबारा कप्तान बने रोहित शर्मा! हार्दिक पांड्या पर आया बड़ा अपडेट
Published - 17 Sep 2024, 10:53 AM | Updated - 23 Jul 2025, 11:44 PM

Table of Contents
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस की कप्तानी को लेकर काफी चर्चा हो रही है. अब खबर है कि टीम की कप्तानी एक बार फिर बदलने वाली है. मुंबई की कप्तानी एक बार फिर रोहित शर्मा के कंधों पर आने वाली है. यानी हार्दिक पांड्या कप्तानी से हटने वाले हैं. टीम उनकी जगह एक बार फिर रोहित को कप्तानी सौंपने वाली है. क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं?
Rohit Sharma फिर बने मुंबई इंडियंस के कप्तान?
- पिछले साल मुंबई इंडियंस ने गुजरात से हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडिया का कप्तान बनाया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया था.
- तब हार्दिक की कप्तानी में मुंबई ने सीजन में सिर्फ 4 मैच जीते थे. इसके बाद से ही उनकी कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे.
- वही हिटमैन की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी थी कि मुंबई इंडियंस एक बार फिर रोहित को कप्तानी सौंप सकती है.
हार्दिक पांड्या के साथ अन्याय!
- सोशल मीडिया पर चर्चा है कि मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फिर से कप्तानी का ऑफर दिया. लेकिन उन्होंने कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया.
- हालांकि हम इस खबर की पुष्टि नहीं करते. लेकिन हार्दिक से कप्तानी छीनकर रोहित को वापस देना हार्दिक के साथ एक तरह से अन्याय है.
- क्योंकि एक सीजन में किसी भी कप्तान को उसकी कप्तानी के प्रदर्शन के आधार पर आंकना सही नहीं है. कम से कम दो सीजन के लिए किसी भी कप्तान को टीम की कमान सौंपी जानी चाहिए.
- उसी आधार पर उसकी कप्तानी का आकलन किया जाना चाहिए.
मेगा ऑक्शन के बाद तस्वीर होगी साफ
- ऐसे में अगर मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या को छीनकर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वापस देती है तो यह हार्दिक के साथ अन्याय होगा.
- मुंबई इंडियन टीम में सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हैं, जो टीम की कप्तानी के दावेदार हैं. सूर्या शॉर्टर फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान भी हैं.
- उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार कप्तानी की और 3-0 से जीत दर्ज की. ऐसे में अगर मुंबई सूर्या को कप्तानी की भूमिका में देखती है तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी.
- हालांकि, मुंबई की कप्तानी और खिलाड़ियों के टीम छोड़ने को लेकर तस्वीर आईपीएल 2025 के मेगा इवेंट के बाद साफ हो जाएगी.
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर