रोहित शर्मा भारत में ही छोड़ गए शाहीन अफरीदी की टक्कर का गेंदबाज, 10 ओवर में पाकिस्तान की उड़ा देगा धज्जियां

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rohit Sharma भारत में ही छोड़ गए शाहीन अफरीदी की टक्कर का गेंदबाज, 10 ओवर में पाकिस्तान की उड़ा देगा धज्जियां

शनिवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की शुरुआत की। लेकिन टीम के अभियान का आगाज कुछ खास नहीं रहा। पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के सामने भारतीय खिलाड़ियों की हालत काफी बुरी नजर आई। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से टीम इंडिया पर जमकर कहर बरपाया। शाहीन शाह अफरीदी के इस प्रदर्शन को देखकर दर्शकों को उस भारतीय गेंदबाज की याद आ गई जो 10 ओवरों में पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाने का दमखम रखता है।

इस खिलाड़ी को टीम से बाहर कर Rohit Sharma ने की गलती!

Rohit Sharma

मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दिया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम में मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, विराट कोहली, मोहम्मद शमी जैसे धुरंधरों को मौका मिला।

लेकिन इस बीच भारतीय चयनकर्ताओं ने एक ऐसे घातक गेंदबाजों को नज़रअंदाज़ कर दिया, जो अपनी कातिलाना गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकता है। ये बॉलर अपनी रफ़्तारभरी गेंद से पाकिस्तानी बल्लेबाजों की भी धुनाई कर सकता है। जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वो और कोई नहीं बल्कि युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Rohit Sharma ने नहीं डाली घास

Umran Malik

दरअसल, एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली को पवेलीयन वापिस भेजा। इनके अलावा रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या का विकेट भी उनके नाम रहा। अपने कोटे के 10 ओवर में शाहीन शाह अफरीदी ने 35 रन खर्च करते हुए चार विकेट ली।

इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 3.50 का रहा। शाहीन शाह अफरीदी की ऐसी गेंदबाजी देख भारतीय फैंस को उमरान मलिक की याद आ गई। भारतीय गेंदबाज भी अपनी बॉलिंग से विपक्षी टीम को धूल चटाने का दमखम रखता है। हालांकि, उन्हें वनडे क्रिकेट में ज्यादा मौका नहीं मिल सके हैं। 10 वनडे मैच की 9 पारियों में उन्होंने गेंदबाजी की और 13 विकेट हासिल की। इसके अलावा 8 टी20 मैच में उनके नाम 11 विकेट दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Rohit Sharma indian cricket team asia cup 2023 IND vs PAK