वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित शर्मा ने खेला बड़ा दांव, हार्दिक की जगह इस खूंखार ऑल राउंडर को टीम में दी जगह

author-image
Nishant Kumar
New Update
वर्ल्ड कप 2023 के बीच Rohit Sharma ने खेला बड़ा दांव, हार्दिक की जगह इस खूंखार ऑल राउंडर को टीम में दी जगह

Rohit Sharma: टीम इंडिया इस वक्त रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2023 खेल रही है, जहां टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। लगातार 7 जीत के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. इस प्रदर्शन के बाद रोहित की कप्तानी की हर तरफ सराहना हो रही है. इस बीच उन्होंने एक और दाव खेला है, उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को भी अपनी टीम में शामिल किया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.

आईपीएल 2024 से पहले Rohit Sharma ने किया ये काम

publive-image Romario Shepherd

दरअसल, आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma )की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस ने ट्रेड विंडो के जरिए लखनऊ सुपर जाइंट्स से एक बेहतरीन खिलाड़ी हासिल कर लिया है. मुंबई इंडियंस ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजी ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड को अपनी टीम में शामिल किया है। एमआई ने शेफर्ड को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के साथ एक ट्रांसफर समझौते पर हस्ताक्षर किया है। यानी शेफर्ड अगले सीजन में मुंबई के लिए खेलते नजर आएंगे.

हार्दिक पंड्या की कमी पूरी कर सकते हैं

SRH Bought Romario Shepherd in IPL Auction 2022 SRH Bought Romario Shepherd in IPL Auction 2022

बॉलिंग ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड के जुड़ने से रोहित शर्मा(Rohit Sharma ) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस काफी मजबूत हो जाएगी. आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या के जाने के बाद मुंबई इंडियंस काफी कमजोर नजर आ रही थी. आईपीएल 2022 में प्वाइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही.

आईपीएल 2023 में टीम सिर्फ क्वार्टर फाइनल तक ही पहुंच सकी. इस दौरान भी टीम ने काफी निराश किया. लेकिन टीम आईपीएल 2024 में काफी अच्छा खेल दिखा सकती है. हालांकि अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या रोमारियो शेफर्ड हार्दिक पंड्या की कमी पूरी कर पाएंगे या नहीं.

रोमारियो शेफर्ड का आईपीएल करियर

रोमारियो शेफर्ड के आईपीएल करियर की बात करें तो शेफर्ड 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे. उन्होंने अपना आईपीएल डेब्यू हैदराबाद से ही किया था। हैदराबाद टीम ने वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर को 2022 आईपीएल के लिए 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने उन्हें आईपीएल 16 यानी 2023 टूर्नामेंट के लिए 50 लाख रुपये की कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया. शेफर्ड ने अब तक कुल 4 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी में 58 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में 3 विकेट लिए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 26 रन रहा है.

ये भी पढ़ें : शुभमन गिल कप्तान, उमरान मलिक-वेंकटेश अय्यर की वापसी, अफगानिस्तान के खिलाफ 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

Rohit Sharma Mumbai Indians World Cup 2023 lucknow super giants Romario Shepherd IPL 2024