rohit-sharma-leave-mumbai-indians-after-ipl-2024-due-to-hardik-pandya-poor-captaincy

Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 सीजन अब तक किसी बुरे सपने के जैसा रहा है. टीम अब तक अपनी जीत की तलाश में तीन हार से मिल चुकी है. लगातार शिकस्त ने मुंबई इंडियंस के खेमे में हलचल मचा दी है. ये हलचल सिर्फ फ्रेंचाइजी तक ही सीमित नहीं रह गई है बल्कि इस आग अब चारो तरफ फैल चुकी है. इसी बीच रोहित शर्मा को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है, जो फैंस की धड़कन को थाम सकती है. क्या है पूरा मामला डालते हैं इस पर एक नजर….

Rohit Sharma छोड़ेंगे मुंबई इंडियंस का साथ?

  • आईपीएल 2024 सीजन की शुरुआत से ही मुंबई इंडियंस टीम को लेकर काफी चर्चा हो रही है, जब से हार्दिक पंड्या ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह ली है, तब से मुंबई खेमे में कुछ भी ठीक होता नजर नहीं आ रहा है.
  • वे सीज़न के अपने पहले तीन गेम हार चुके हैं. मुंबई इंडियंस के फैंस ने पंड्या के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और हर मैच में हार्दिक के खिलाफ हूटिंग करते नजर आ रहे हैं.
  • लेकिन इस बीच रोहित को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है कि वह इस सीजन के बाद मुंबई इंडियंस छोड़ देंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि वह पंड्या की कप्तानी से खुश नहीं हैं.

ये भी पढ़ें : IPL 2024 POINTS TABLE: लखनऊ ने जीत के बाद GT समेत इन 3 टीमों का खेल बिगाड़ा, तो हार के साथ RCB की प्लेऑफ की उम्मीदों को लगा झटका

हार्दिक पंड्या की कप्तानी से खुश नहीं हैं रोहित!

  • न्यूज 24 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा आईपीएल 2024 सीजन के बाद एमआई फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ सकते हैं. इसकी वजह हार्दिक की खराब कप्तानी बताई जा रही है, जिससे हिटमैन खुश नहीं हैं.
  • इस रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ कि उनके मुंबई को छोड़ने की बड़ी वजह सिर्फ कप्तानी जाना ही नहीं बल्कि जिस तरह से हार्दिक टीम को हैंडल कर रहे हैं उन फौसलों से रोहित खुश नहीं हैं.
  • ये दोनों खिलाड़ी टीम के सीनियर सदस्य हैं, लेकिन मैदान पर कई फैसलों पर इन दोनों की सहमति एक जैसी नहीं है, जिसका सीधा असर टीम के प्रदर्शन पर पड़ रहा है.
  • इनके बीच चल रही अनबन के कारण एमआई के ड्रेसिंग रूम के माहौल पर भी बुरा असर पड़ रहा है.

रोहित शर्मा को दोबारा कप्तान बनाने की सोच रही है फ्रेंचाइजी!

  • न्यूज 24 की ही रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दोबारा कप्तान बनाने पर विचार किया जा रहा है. लेकिन इस बड़े फैसले से पहले हार्दिक पंड्या को 2 मौके और दिए जा सकते हैं.
  • आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की अफवाहों ने जोर पकड़ा हो. ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है.
  • इसलिए रोहित को दोबारा कप्तानी मिलने की संभावना काफी कम नजर आ रही है. माना जा रहा है कि हार्दिक भविष्य में भी मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करते रहेंगे.
  • बता दें कि टीम को अपना चौथा मैच रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है. ऐसे में हर कोई ये जानने को उत्सुक होगा कि इस मैच का नतीजा किस टीम के पक्ष में जाता है.

ये भी पढ़ें: RCB को अगर जीत की पटरी पर लौटना है वापस, तो अगले ही मैच में इस खिलाड़ी का पत्ता करना होगा साफ