IND vs NZ: Rohit Sharma ने इस मामले में छोड़ा विराट कोहली को पीछे, मैच में बने 12 रिकॉर्ड्स

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ 2021: प्लेयर ऑफ़ द मैच Axar Patel की अब इस ख़ास चीज पर है नजर, अपने ख़ास प्लान के बारे में दी जानकारी

Team India vs New Zealand के बीच खेले गए T20I सीरीज के आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करके भारत ने कीवी टीम को 3-0 क्लीन स्वीप कर दिया है। Rohit Sharma ने अपनी इंटरनेशनल कप्तानी की शानदार शुरुआत की है। मैच में हिटमैन ने विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए सर्वाधिक 50+ T20I स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आइए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर...

                Team India vs New Zealand Stats Review

1- Team India ने न्यूजीलैंड को T20I सीरीज में पहली बार 3-0 से क्लीन स्वीप किया है।

IND vs NZ: Rohit Sharma ने इस मामले में छोड़ा विराट कोहली को पीछे, मैच में बने 10 रिकॉर्ड्स IND vs NZ: Rohit Sharma ने इस मामले में छोड़ा विराट कोहली को पीछे, मैच में बने 10 रिकॉर्ड्स

2-  विराट कोहली के T20I क्रिकेट में सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने के रिकॉर्ड से रोहित शर्मा आगे निकल गए हैं।

30 - रोहित शर्मा*
29 - विराट कोहली
25 - बाबर आजमी
22 - डेविड वॉर्नर

3- Rohit Sharma (56)  ने T20I में अपना 26वां अर्धशतक जड़ा

4- युजवेंद्र चहल ने अपना 50वां टी-20I मैच है।

5- सूर्यकुमार यादव पहली बार T-20I में शून्य पर आउट हुए।

5- मार्क चैपमैन 31 T20I पारियों के बाद पहली बार शून्य पर आउट हुए।

6- मार्टिन गप्टिल (51) T-20I में उनका ये 20वां अर्धशतक रहा।

7- टीम इंडिया की T-20I में ये लगातार छठी जीत रही।

8- वेंकटेश अय्यर ने एडम मिल्ने को आउट कर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी पहली विकेट ली।

9- भारतीयों द्वारा सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर पहुंचे Rohit Sharma।

264 - सचिन
194 - द्रविड़
188 - कोहली
145 - गांगुली
124 - Rohit Sharma*
124 - धोनी

10- कप्तान के रूप में सर्वाधिक टी20ई छक्के लगाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 5वें स्थान पर पहुंचे Rohit Sharma।

IND vs NZ: Rohit Sharma ने इस मामले में छोड़ा विराट कोहली को पीछे, मैच में बने 10 रिकॉर्ड्स team IND vs NZ: Rohit Sharma ने इस मामले में छोड़ा विराट कोहली को पीछे, मैच में बने 10 रिकॉर्ड्स

85 - इयोन मोर्गन
70 - आरोन फिंच
59 - विराट कोहली
53 - असगर अफगानी
50 - रोहित शर्मा*

11- T20I में न्यूजीलैंड की सबसे बड़ी हार (रनों से) में से एक रही।

103 बनाम पाक क्राइस्टचर्च 2010
78 बनाम एसए ऑकलैंड 2017
76 बनाम इंग्लैंड नेपियर 2019
73 बनाम भारत कोलकाता 2021 *

12- 3+ मैचों की T20I सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली टीमों की लिस्ट में पाकिस्तान के बराबर पहुंची भारतीय टीम।

6 भारत
6 पाकिस्तान
5 अफगानिस्तान
4 इंग्लैंड
3 दक्षिण अफ्रीका

Virat Kohli Rohit Sharma team india vs new zealand