भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनकी आक्रामक पारियों के लिए जाना जाता है। सीमित ओवर में बतौर ओपनर बड़े-बड़े आयाम हासिल करने के बाद अब टेस्ट में भी वह पिछले 2 सालों से ओपनिंग कर रहे हैं। वैसे तो टेस्ट में बल्लेबाज आराम से बिना रिस्क वाले शॉट्स खेलना पसंद करता है, लेकिन हिटमैन यहां भी अपने छक्के-चौकों की बारिश करते नजर आते हैं। इसी के साथ लीड्स में उन्होंने दूसरी पारी में पहला सिक्स लगाते हुए कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है।
Rohit Sharma ने छोड़ा कपिल देव को पीछे
हिटमैन रोहित शर्मा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सीमित ओवर क्रिकेट में बड़-बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इसके बाद जब से उन्होंने टेस्ट में बतौर ओपनर करियर की शुरुआत की है, तब से लगातार टीम के लिए स्कोर कर रहे हैं। Rohit Sharma अपने बड़े-बड़े छक्कों के लिए जाने जाते हैं। अब इंग्लैंड के साथ लीड्स में खेले जा रहे मुकाबले में छक्का लगाते ही उन्होंने कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है।
वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आ गए हैं, क्योंकि उन्होंने अब तक 62 छक्के लगा लिए हैं। वहीं कपिल देव ने अपने टेस्ट करियर में 61 छक्के लगाए थे।
सहवाग टॉप पर बरकरार
भारत के सबसे आक्रामक सलामी बल्लेबाज के रूप में दुनियाभर में पहचाने जाने वाले वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में नंबर-1 पर काबिज हैं। सहवाग ने भारत के लिए अपने करियर में 104 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 90 छक्के लगाए। वीरू के पास पहली ही गेंद को बड़े शॉट में बदलने का हुनर था।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं, महेंद्र सिंह धोनी, जिन्होंने अपने 90 टेस्ट मैचों में 78 बार गेंद को 6 रन के लिए बाउंड्री पार भेजा। वहीं तीसरे स्थान पर मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों वाले करियर में 69 छक्के लगाए।