IPL 2024 के 17वें सीजन की शुरुआत अगले साल अप्रैल में होने जा रही है. जहां फैंस को विश्व कप के बाद रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. इस टूर्नामेंट से पहले 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होने जा रहा है. जिसमें फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लुटा सकती है. मगर हम आपको इस लेख में 3 ऐसे नामचिन खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं कि जिन्हें अपने प्रदर्शन से आईपीएल में गहरी छाप छोड़ी है. मगर इनको फीस यानी सैलरी के रुप में और प्लेयर के मुताबिक बहुत कम पैसा दिया जाता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में....
1. रोहित शर्मा
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/ROHIT-IPL-WEB-4-1024x683.jpg)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम IPL के सबसे सफल कप्तानों में एक रोहित शर्मा का है. जो मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. उनकी कैप्टेंसी में MI एक बार नहीं बल्कि 5 बार चैंपियन बनी है. IPL 2024 से पहले मुंबई ने इस खिलाड़ी को 16 करोड़ में रिटेन कर लिया.
अगर रोहित को नीलामी के लिए छोड़ा जाए तो फ्रेंचाइजी उन पर अधिक पैसा मिल सकता है. अगर रोहित शर्मा की आईपीएल सफलता को देखा जाए तो उन्हें उम्मीदों से कम भुगतान दिया जाता है.
2. जसप्रीत बुमराह
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/02/Jasprit-Bumrah-might-be-out-of-IPL-2023-1-1024x569.webp)
दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह IPL में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए ही खेलते हैं. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से MI को कई बार चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई है.
बुमराह को MI के द्वारा 12 करोड़ रुप दिए जाते हैं. इससे ज्यादा तो सैम करन और कैमरुन ग्रीन को लुटा दिए गए हैं. अगर जसप्रीत बुमराह ऑक्शन में उतरते हैं तो उन्हें इतने पैसे देने को लिए तो कोई भी फ्रेंचाइजी राजी हो जाएगी. ऐसे में बुमराह की सैलेरी को अंडरपेड कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा.
3. रिंकू सिंह
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/04/Untitled-design-11-1-1024x512.jpg)
इस लिस्ट में तीसरा और अंतिम नाम रिंकू सिंह का है. जिन्होंने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया. IPL में केकेआर के लिए खेलते हैं. उन्होंने पिछले कुछ समय में इस टीम के लिए फिनिशनर की भूमिका निभाते हुए कई मैच जिताए हैं.
पिछले सीजन इस खिलाड़ी ने 14 मैच खेले. जिसमें उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 474 रन बनाए. उन्हें केकेआर के सैलरी के रुप में 55 लाख रुपये देकर रिटन किया है. रिंकू इन दिनों अपनी बल्लेबाजी से फैंस के दिलों पर छाए हुए हैं. अगर वह नीलामी में जाते हैं तो उन्हें करोड़ों रुप में मिल सकते हैं.
यह भी पढ़े: अजीत अगरकर का चहेता खिलाड़ी बन गया है टीम इंडिया पर बोझ, खराब प्रदर्शन के बावजूद नहीं कर रहे हैं टीम से बाहर