MI vs CSK: ‘बैटिंग बोला था तूने..’, टॉस के बाद दोनों कप्तानों के बीच हुई कन्फ्यूजन, Rohit Sharma ने ऐसे किया कंफर्म

Published - 21 Apr 2022, 03:44 PM

You told me you'll bat', Rohit Sharma taunts Ravindra Jadeja after CSK skipper opts to bowl, See Vid...

Rohit Sharma: IPL 2022 में 21 अप्रैल को उतरी दो बड़ी टीमें रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा (Rohit Sharma-Ravindra Jadeja) के बीच भिड़ंत जारी है. दोनों टीमों के बीच होने वाला 33वां मुकाबला शुरू हो चुका है. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के बीच ये मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है. लेकिन, मैच के शुरूआत से पहले ही दोनों टीमों के कप्तानों के बीच लाजवाब बॉन्डिंग देखने को मिली. इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जड्डू के मजे भी लिए...

टॉस के दौरान दोनों कप्तानों के बीच हुई कंफ्यूजन

Toss confusion between Rohit Sharma and Ravindra Jadeja

दरअसल मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा जब टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर आए तो एक बड़ा कन्फ्यूजन देखने को मिला जो कैमरे में कैद हो गया. रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया और इसके बाद वह कमेंटेटर निक नाइट से बात करने लगे. इसके बाद रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कहा कि जड्डू भी कंफ्यूज हो गए.

जी हां जब कमेंटेटर से बात करके रवींद्र जडेजा वापस जाने लगे, तब रोहित शर्मा ने उनसे कहा, "बैटिंग बोला था तूने..’, जिसपर हंसते हुए रवींद्र जडेजा ने कहा कि नहीं बॉलिंग". दोनों के बीच हंसी मजाक हुआ. इसके बाद दोनों की बातचीत के दौरान कमेंटेटर ने भी कहा कि क्या इन्होंने आपको नहीं बताया.

कमेंटेटर नाइट ने हिटमैन को किया कंफर्म

rohit-sharma-ravindra-jadeja-banter-toss-mi-vs-csk-ipl-2022

दोनों कप्तानों के बीच चल रही इस बात के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब निक नाइट के पास आए, तब उनको बताया गया कि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रवींद्र जडेजा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है. बता दें कि दोनों ही खिलाड़ी लंबे वक्त से टीम इंडिया का हिस्सा हैं और दोनों के बीच कमाल की बॉन्डिंग भी है. जैसा कि टॉस के दौरान भी देखने को मिला.

फिलहाल बात करें मुकाबला की तो महज 85 रन पर मुंबई इंडियंस की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है और इस समय क्रीज पर ब्लू आर्मी को संघर्ष करते हुए देखा रहा है. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे. डेवाल्ड ब्रेविस का भी आज बल्ला नहीं चला. वहीं सूर्या से उम्मीद थी वो भी 32 रन बनाकर आउट हो गए.

यहां देखें वीडियो

Tagged:

IPL 2022 Rohit Sharma ravindra jadeja MI vs CSK