IPL 2022: क्या होगी मुंबई इंडियंस की ओपनिंग जोड़ी? खुद रोहित शर्मा ने बताए दोनों नाम

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma

मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गिनती सबसे सफल कप्तानों में होती है. क्योंकि उन्होंने आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है. रोहित शर्मा ने शानदार कप्तानी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम को पांच बार आईपीएल का खिताब जितवाया है. जोकि अब तक की सबसे ज्यादा टाइटल्स जीतने वाली टीम है. दूसरे नंबर चेन्नई आती है. धोनी अगुवाई वाली टीम CSK ने 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफल रही. आईपीएल 2022 का सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है. उससे पहले मुंबई टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बताया कि वो किस खिलाड़ी को ओपनिंग करने जा रहे हैं.

पारी शुरू करने में Rohit Sharma साथ देंगे ईशान किशन

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और कोच महेला जयवर्धने ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें रोहित शर्मा से पूछा गया कि आप कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करने जा रहे है. वहीं रोहित शर्मा की तरफ से शानदार जबाव सुनने को मिला. मैं ओपनिंग कर रहा हूं. मै ईशान किशन के साथ ओपनिंग करूंगा. आईपीएल में वैसे रोहित शर्मा ईशान किशन को मौका देकर राइट एंड लैफ्ट का कॉम्बिनेशन आजमाएंगे. वहीं भारतीय टीम के लिए शर्मा ओपनिंग करते हैं. जहां उनका रिकॉर्ड शानदार है.

ये खिलाड़ी ओपनिंग में मचाएगी कहर

Ishan Kishan

आईपीएल 2022 के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ईशान किशन को सबसे बड़ी कीमत खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को 15 करोड़ 25 लाख रुपए में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया है. इस साल उन्हें पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा सकता है. क्योंकि इस बार क्विंटन डिकॉक मुंबई का हिस्सा नहीं हैं.

वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने संकेत दे दिया है कि वो ईशान किशन के साथ पारी की शुरूआत करेंगे. इस साल मुंबई की तरफ से ईशान किशन और रोहित शर्मा को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है. दोनों खिलाड़ी इस फायदान के लिए एक दम फिट बैठते हैं. दोनों खिलाड़ी पारी शुरूआत विस्फोटक अंदाज में करते हैं. ऐसे में ये जोड़ी विरोधी टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

IPL 2022 csk Mumbai Indians ISHAN KISHAN Rohit Sharma