Rohit Sharma को इस खिलाड़ी की वापसी का है इंतजार
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास इस समय सबसे मजबूत टीम है जो किसी भी टीम को चुनौती देने का माद्दा रखती है. लेकिन, इंजरी की वजह से अभी चीम में कुछ खिलाड़ी बाहर चल रहे हैं. इस लिस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम टॉप पर है. फैंस नहीं कप्कान भी उनकी टीम इंडिया में वापसी की राह देख रहे हैं.
क्योंकि, शमी के टीम में शामिल रहने पर टीम इंडिया की पेस बेटरी में चार चांद लग जाते हैं. शमी-सिराज और बुमराह किसी भी टीम को घुटने पर लाने के लिए काफी है. मगर शमी इंजरी की वजह से बाहर है. रिपोर्ट्स की माने तो वह NCA में पुनर्वास से गुजर रहे हैं वो तेजी रिकवरी कर रहे हैं. शमी जल्द टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व कप में बरपाया था कहर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारत में खेले गए वनडे विश्व कप 2023 में फाइनल का सफर तय किया था. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया के हाथो भारत का चैंपियन बनने का सपना चकनाचूर हो गया था. मगर, मोहम्मद शमी अपनी गेंदबाजी से कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की बॉलिं करते हुए 24 विकेट अपने नाम किए. उनकी स्विंग गेंदबाजी देखने के बाद पाकिस्तान ने बौखला गया था और शमी को स्विंग यानी चिप लगी देने के बेबुनियाद आरोप लगाए थे.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हो सकता है कमबैक
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) घुटने की सर्जरी के बाद नेशनल क्रिकेट अकेडमी में हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की टीम उनकी रिकवरी करीब से निगाहें बनाए हुए हैं. शमी ने नेट पर गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. फिलहाल उनकी फिटनेस रिपोर्ट आनी बाकी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी वापसी नहीं हो पाई है. लेकिन, खबर है कि शमी ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी तक फीट हो जाएंगे. जहां उन्हें पर्थ और एडिलेड की पिचों पर करह बरपाते हुए देखा जा सकेगा.