Rohit Sharma: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ में रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं. वहीं एशिया कप 2023 का आगज़ भी 30 अगस्त से होने जा रहा है. टीम इंडिया के होने वाले एशिया कप 2023 के स्क्वाड को लेकर चारों ओर चर्चा की जा रही है. हालांकि एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसकी कोई भी चर्चा नहीं कर रहा है. ये खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का जिगरी माना जाता है. लेकिन टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इस खिलाड़ी को मौका नहीं दे रहे हैं.
Rohit Sharma का खास माना जाता है ये खिलाड़ी
दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक की, जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma)के करीबी मित्र माने जाते हैं. हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma)अपने करीबी दोस्त को भी मौका नहीं दे रहे हैं. बता दें कि दोनों ने कई सालों तक टीम इंडिया के लिए खेला है. इसके अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का भी दिनेश कार्तिक हिस्सा रह चुके हैं और शायद इसलिए दोनों एक खास बॉंन्ड शेयर करते हैं.
साल 2022 में खेला था आखिरी मैच
वहीं दिनेश कार्तिक की बात करें तो उन्होंने आखिरी बार टीम इंडिया के लिए साल 2022 में खेला था, जिसमें टीम इंडिया को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि अब उनका टीम इंडिया में वापसी करना मुश्किल लगा रहा है. क्योंकि टीम इंडिया इन दिनों बदलाव के दौर से गुज़र रही है. वहीं युवा खिलाड़ी भी शानदार खेल दिखा रहे हैं. ऐसे में उनका टीम इंडिया में वापसी करना काफी मुश्किल टास्क होगा.
दिनेश कार्तिक का करियर
दिनेश कार्तिक की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए 26 टेस्ट मैच में 25 की औसत के साथ 1025 रन बनाए हैं. इसके अलावा 94 टेस्ट मैच में उन्होंने 30.21 की औसत के साथ 1752 रन बनाए हैं. वहीं 60 टी-20 मैच खेलते हुए इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने 26.38 की औसत के साथ 686 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें> 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा