New Update
Rohit Sharma: हालिया दिनों में शिवम दुबे को भारतीय टीम में खूब मौके मिल रहे हैं. आईपीएल 2024 के बाद उन्हें टी-20 विश्व कप 2024 में भी खेलने का मौका मिला. इसके बाद उन्हें ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ में खेलने का मौका मिला.
हालांकि दुबे अब तक वो भारत के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. उन्होंने औसतन प्रदर्शन किया है. दुबे की जगह पर एक भारतीय खिलाड़ी को रोहित शर्मा मौके दे सकते हैं. ये खिलाड़ी भारत के लिए टी-20 प्रारूप में शानदार प्रदर्शन कर चुका है. लेकिन उन्हें इन दिनों भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है.
Rohit Sharma नहीं दे रहे हैं मौका!
- दुबे को टी-20 के बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज़ में भी मौका दिया गया है. हालांकि रोहित टीम इंडिया में दुबे की जगह दीपक हुड्डा को मौका दे सकते हैं.
- हुड्डा को कई दिनों से भारतीय टीम में वापसी करने का इंतज़ार है. हालांकि उन्हें मौका नहीं दिया जा रहा है. आईपीएल 2024 में भी हुड्डा ने कमाल का प्रदर्शन किया था औऱ लोअर मिडिल ऑर्डर में उन्होंने एलएसजी के लिए कई धमाकेदार पारियां खेली थी.
- हुड्डा को आईपीएल 2024 में बल्लेबाज़ी करने का अधिक मौका नहीं मिला. उन्होंने 8 पारियों में 138.10 के स्ट्राइक रेट के साथ 145 रन बनाए थे.
दुबे का औसतन प्रदर्शन
- दुबे ने हाल ही में हुए टी-20 विश्व कप में औसतन प्रदर्शन किया. हालांकि टीम मैनेजमेंट ने उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद की थी.
- उन्होंने खेले गए 8 मैच में 22.16 की औसत के साथ 133 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 114.65 के धीमे स्ट्राइक रेट से खासा निराश किया. उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला.
दीपक भारत के लिए कर चुके हैं साबित
- दीपक ने भारत के लिए टी-20 प्रारूप में कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक खेले गए 21 टी-20 मैच में 30.66 की शानदार औसत के साथ 368 रनों को अपने नाम किया है.
- इस दौरान हुड्डा ने 1 शतक भी अपने नाम किया है. बावजूद इसके उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है. भारत के लिए आखिरी मुकाबला उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फरवरी 2023 में खेला था.
ये भी पढ़ें: रोहित के लिए खुशखबरी, ODI में श्रीलंका की 50 गुना ताकत हुई कम, ये 2 खिलाड़ी चोटिल होकर पूरी सीरीज से हुए बाहर