विराट कोहली की कप्तानी में 10 मैच में 576 रन बनाने वाले के साथ रोहित ने की नाइंसाफी, कप्तान बनते ही किया टीम से बाहर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Hanuma Vihari got a chance under Virat Kohli captaincy, Rohit Sharma did not give him a chance

विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत की कप्तानी साल 2015 में पहली बार संभाली थी. करीब 8 साल तक कोहली ने टेस्ट प्रारूप में भारतीय टीम की कमान संभाली. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों को मौके मिले. जबकि कई खिलाड़ी नज़रअंदाज़ भी हुए. हालांकि भारत की ओर से एक बल्लेबाज़ को विराट कोहली की कप्तानी में खूब मौके दिए गए, लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी में इस खिलाड़ी को बाहर कर दिया गया, जबकि इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाज़ी से खासा प्रभावित किया था.

Virat Kohli की कप्तानी में मिला खूब मौका

  • विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में हनुमा विहारी को खूब मौके मिले. उन्होंने विराट की कप्तानी में डेब्यू भी किया और भारत के लिए कई मौकों पर बेहतरीन बल्लेबाज़ी का परिचय पेश किया.
  • विहारी ने विराट की कप्तानी में कुल 10 मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने 33.88 की औसत के साथ 576 रनों को अपने नाम किया. इसके अलावा उन्होंने 1 शतक के अलावा 5 विकेट भी अपने नाम किए. मध्यक्रम के लिहाज़ से विहारी ने विराट की कप्तानी में बेहतरीन खेल दिखाया था.

रोहित शर्मा की कप्तानी में नहीं मिला मौका

  • साल 2022 के बाद विराट कोहली ने तीनों ही प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी से इस्तीफा सौंप दिया. बाद में रोहित शर्मा को तीनों ही फॉर्मेट में भारत का कप्तान नियुक्त किया गया.
  • लेकिन हनुमा विहारी को रोहित की कप्तानी में ज्यादा मौका नहीं मिला. उन्होंने हिटमैन की कप्तानी में केवल 2 मैच खेलने का मौका मिला.
  • उन्होंने इस दौरान शानदार प्रदर्शन भी किया. लेकिन बावजूद विहारी को टीम से बाहर कर दिया गया. उन्होंने हिटमैन की कप्तानी में 2 टेस्ट मैच में 41.33 की शानदार औसत के साथ 124 रनों को अपने नाम किया.

साल 2022 में खेला आखिरी मैच

  • भारत के लिए विहारी ने आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्हें अब तक भारतीय टीम में मौका नहीं मिला है.
  • उन्होंने खेले गए 16 टेस्ट मैच में 33.56 की औसत के साथ 839 रनों को अपने नाम किया है. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक के अलावा 5 अर्धशतक निकले.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान, एक साथ 4 विकेटकीपर को मौका, ऐसी है 15 सदस्यीय टीम

Virat Kohli team india Rohit Sharma