Rohit Sharma: आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन का आयोजन 23 दिसंबर को कोची में किया जाएगा. जिसके लिए हर कोई काफी ज़्यादा उत्साहित है. वहीं सबसे ज़्यादा 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस के लिए पिछला आईपीएल सीज़न किसी बुरे सपने से कम नहीं था. टीम ने पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर अपना टूर्नामेंट में खत्म किया था.
जिसके बाद अब आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले एमआई ने अपने 13 खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है. जिसके चलते उनके पास अब नीलामी के लिए 20.55 करोड़ रूपये शेष हैं. वहीं इस वक्त की सबसे बड़ी खबर यह भी सामने आ रही है कि एमआई आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को उनके पद से हटाकर किसी युवा खिलाड़ी के हाथों में कप्तानी की ज़िम्मेदारी सौंप सकती है.
मुंबई इंडियंस छीनेगी Rohit Sharma से कप्तानी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आगामी आईपीएल सीज़न (IPL 2023) में मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा की जगह एक नया कप्तान टीम के लिए चुन सकती है .जोकि वह और कोई नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज ईशान किशन हो सकते हैं.
हालांकि, अब तक इस बात पर आधिकारिक तौर पर किसी तरह की पुष्टी नहीं की गई है. वहीं ईशान ने अभी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में दोहरा शतक जड़कर कोहराम मचाया था.उन्होंने 131 गेंदों में 24 चौके-10 छक्के की मदद से 210 रन बनाए थे.
कप्तानी का बहार नहीं संभाल पा रहे रोहित
रोहित शर्मा इस समय टीम इंडिया के साथ-साथ मुंबई इंडियंस के भी कप्तान हैं. वह भारत के तीनों फॉर्मेट में कप्तान हैं. ऐसे में उनके ऊपर कप्तानी का बोज बढ़ता जा रहा है. ग़ौरतलब है कि रोहित अपनी कप्तानी की वजह से बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.
पिछले आईपीएल सीज़न में रोहित (Rohit Sharma) का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था. उन्होंने 14 मुकाबलों में 19.14 की खराब औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 268 रन बनाए. इतना ही नहीं बल्कि उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक देखने को नहीं मिला. ऐसे में मुंबई इंडियंस उन पर से कप्तानी का दबाव हटा सकती है और ईशान किशन को यह नई ज़िम्मेदारी सौंप सकती है. जिससे रोहित फिर से अपने बल्ले से कहर बरपा सकें.
यह भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से हार्दिक पांड्या का नया कप्तान बनाना तय, रोहित शर्मा की होगी छुट्टी