IPL 2021: KKR के खिलाफ गेंदबाजी करने उतरे रोहित शर्मा, पहली गेंद फेंकते वक्त हुए चोटिल, देखें वीडियो

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rohit Sharma injury

आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 5वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राउडर्स (MI vs KKR) के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान इयोन मॉर्गन (Eoin Morgan) ने पहले गेंदबाजी का फैसला करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बल्लेबाजी का न्योता दिया.

केकेआर के खिलाफ हिटमैन के साथ हुआ हादसा

Rohit Sharma PC : VIVO IPL

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर केकेआर को 152 रन का लक्ष्य दिया. इस स्कोर का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम ने जबरदस्त शुरूआत की. इस दौरान लंबे अरसे के बाद अंतिम के बचे कुछ ओवर में हिटमैन भी केकेआर के खिलाफ एक ओवर में गेंदबाजी करने उतरे.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिस ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए थे उसमें बिना गेंद फेंके ही वो चोटिल हो बैठे. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें मुंबई के कप्तान परेशानी में नजर आ रहा हैं. अपने ओवर की पहली गेंद फेंकने से पहले ही किस तरह से हिटमैन चोटिल हुए उसका वीडियो (Rohit Injury Video) आप हमारी इस रिपोर्ट में भी देख सकते हैं.

गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हुए रोहित, वायरल हुआ वीडियो

publive-image

यह घटना रोहित के साथ उस वक्त घटी जब वो कोलकाता नाइट राउडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 13वें ओवर में गेंदबाजी के लिए उतरे. इस दौरान केकेआर की टीम 3 विकेट खोकर 13 ओवर 104 रन बनाकर खेल रही थी.

ऐसे में 14वें ओवर में बॉलिंग करने खुद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आए और क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए नितीश राणा (Nitish Rana) खड़े थे. इस दौरान रोहित गेंद फेंकने ही वाले थे कि उनका बांया पैर एड़ी के पास से पूरी तरह मुड़ गया. जिसे आप वीडियो में भी देख सकते हैं.

https://twitter.com/CricketUnlimi/status/1382024984730558465?s=20

हारे हुए मैच में ट्रेंट बोल्ट ने पलटी बाजी, 10 रन से जीती मुंबई

publive-image

पैर मुड़ने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अचानक से गेंद फेकते-फेकते रूक गए और दर्द के से कराहने लगे. उनका पैर इतना तेजी से मुड़ा था कि वो वहीं जमीन पर ही जूते खोलकर बैठ गए. इसके बाद वहां मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फिजियो पहुंचे. हालांकि इस ओवर को रोहित ने ही पूरा किया और मैच में में आखिर तक अपनी टीम की कमान संभाली.

शुरू से ही इस मुकाबले पर पकड़ बना चुकी केकेआर (KKR) के हाथ से उस वक्त मैच निकल गया. जबकि डेथ ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने टीम को लगातार 2 बड़े झटके दिए. पहले उन्होंने आंद्रे रसेल (andre russell) को पवेलियन लौटाया और इसके बाद पैट कमिंस (pat cummins) को बोल्ड कराकर हारे हुए मैच का रूख पलट दिया और अपनी टीम मुंबई को 10 रन से जीत दिलाई.

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021 मुंबई इंडियंस बनाम केकेआर 2021