VIDEO: कैच लपकने के चक्कर में बुरी तरह चोटिल हुए Rohit Sharma, उंगली से बहने लगा खून, मुकाबले से हो सकते हैं बाहर

Published - 07 Dec 2022, 06:42 AM

Rohit sharma injured in 2nd ODI

कैच लपकने के चक्कर में बुरी तरह चोटिल हुए Rohit Sharma, उंगली से बहने लगा खून, मुकाबले से हो सकते हैं बाहर∼

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तान भारतीय टीम ढाका में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेल रही है। पहले मैच अपने हाथों से गंवाने के बाद मेहमान टीम के लिए ये मुकाबला काफी अहम है। लेकिन इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा। टीम के कप्तान शर्मा लाइव मैच में मोहम्मद सिराज की गेंद से चोटिल हो गए। तो चलिए इस आर्टिकल जरिए रोहित की हेल्थ अपडेट....

Rohit Sharma हुए सिराज की गेंद से चोटिल

Rohit Sharma

टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रहा। वहीं बांग्लादेश टीम की पारी के दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग करते हुए खुद को चोटिल कर बैठे। दरअसल, मोहम्मद सिराज मेजबान टीम की पारी का दूसरा ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए। इस ओवर की चौथी गेंद सिराज ने अनमूल का डाली।

स्लिप में खड़े रोहित ने जब सिराज की गेंद पर कैच लेने की कोशिश की तो उनके हाथ में चोट लग गई और कैच छूट गया। वह इस दौरान दर्द से कहरते हुए दिखे। वहीं गेंद लगने की वजह से उनके हाथ से खून भी अया,लिहाजा उन्हें जल्द ही फिजयो के पास भेजा गया। जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा।

https://twitter.com/AdnanAn71861809/status/1600372708017000448

Rohit Sharma हुए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले से बाहर?

Rohit Sharma
Rohit Sharma

वहीं, मैदान से बाहर जाने के बाद से रोहित शर्मा की चोट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है। हालांकि उनकी जगह मुकाबले में रजत पाटीदार को शामिल किया गया है। इसके अलावा अब जब तक कप्तान की मैदान पर वापसी नहीं होती है तब तक इस मैच में टीम इंडिया की अगुवाई केएल राहुल करेंगे।

लेकिन खबरे हैं रोहित का ये मैच खेल पाना लगभग मुश्किल है। इसकी वजह यह है कि जिस कदर रोहित के हाथ में चोट लगी है, उसके लिए हाथों पर टांके लगाने की नौबत भी आ सकती है। जिसके चलते उन्हें मैच से बाहर होना पड़ सकता है। मगर अभी तक कोई भी पुख्ता खबर या बयान सामने नहीं अया है।

Tagged:

team india Rohit Sharma Mohammed Siraj IND vs BAN
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर