New Update
टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में श्रीलंका में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज का आखिरी मैच 7 अगस्त होगा. इस सीरीज के बाद भारत को बांग्लादेश के विरूद्ध 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरूआत सितंबर में होगी. लेकिन, उससे पहले कोलंबो से बुरी खबर सामने आ रही है कि रोहित शर्मा इजंर्ड हो गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे वनडे से पहले रोहित ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. जहां वह दर्द में नजर आएं. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं.
Rohit Sharma के खेलने पर बना सस्पेंस
- श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया तीसरे मैच में बुधवार को सीरीज 1-1 से बराबर करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. लेकिन, मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेंशन बढ़ा दी है. उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है.
- दरअसल, रोहित ने अभ्यास करने के लिए मैदान पर उतरे. लेकिन, इस दौरान उनकी दाहिनी जांघ में खिंचाव आ गया. भारतीय कप्तान दर्द में नजर आए. जिसकी वजह से आनन-फानन में फीजियों को मैदान पर बुलाना पड़ा.
खिंचाव के बाद अभ्यास सत्र से बनाई दूरी
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इंजरियों का पुराना इतिहास रहा है. वह टीम इंडिया के सबसे ज्यादा चोटिल होने वाले खिलाड़ियों में एक हैं. तीसरे वनडे में उनके खेलने को लेकर स्थिती अभी पूरी तरह से साफ नहीं है.
- वहीं रिपोर्ट की माने तो रोहित चोटिल होने के बाद अभ्यास सेशन में हिस्सा नहीं लिया.उन्होंने बैंटिंग और फिल्डिंग का अभ्यास नहीं किया. उन्हें खिंचाव के बाद आराम दे दिया गया.
- फिलहाल उनकी हेल्थ को लेकर बीसीसीई की ओर से कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है. टॉस के दौरान ही राज से पर्दा उठ पाएगा कि कप्तान लीड करेगे या नहीं?
क्या बांग्लादेश के खिलाफ हो सकते हैं बाहर ?
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरूआत सितंबर में होगी.
- वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के चोटिल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह- तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
- माना जा रहा है कि रोहित को बांग्लादेश के खिलाफ आराम दिया जा सकता है जब तक वह पूरी तरह से फिट नहीं हो जाते हैं.
- क्योंकि, फरवरी में पाकिस्तान में चैंपियन ट्रॉफी 2024 खेली जानी है. ऐसे में चयनकर्ता रोहित की फिटनेस के साथ कोई जोंखिम नहीं लेना चाहेंगे.
यह भी पढ़े: IND vs SL: मैच से पहले हुआ प्लेइंग-XI का ऐलान, रियान को मिला मौका, लंबे समय बाद इस खिलाड़ी की भी हुई वापसी