जोश में रोहित शर्मा ने खोया होश, जीत के बाद भरे स्टेडियम में कहे अपशब्द, देखें वीडियो
Published - 19 Jan 2021, 01:07 PM

Table of Contents
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज को भारतीय टीम ने अपने नाम कर लिया है. इस श्रृंखला पर भारत ने जबरदस्त जीत हासिल करते हुए 2-1 से ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखी है. दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला गया था, जिसमें तूफानी बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत ने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इसकी खुशी टीम के साथ ही फैंस और दर्शकों में भी साफ देखी जा चुकी है. लेकिन जीत के बाद रोहित शर्मा की एक हरकत ने उन्हें विवादों में लाकर खड़ा कर दिया है.
वायरल हुआ रोहित शर्मा का वीडियो
दरअसल इस सीरीज में भारत को जिस तरह से जीत हासिल हुई वो इसलिए ऐतिहासिक कही जा रही है, क्योंकि 32 साल बाद टीम ने ब्रिस्बेन में पहली बार जीत हासिल की. इसके साथ ही मैच में जीत की उम्मीद कम थी, लेकिन आखिर के 10 ओवर में जो खेल का रोमांच पलटा, उसने लोगों को हैरान कर दिया. रोहित शर्मा खेल की दूसरी पारी में महज 7 रन बनाकर चलते बने थे. लेकिन जीत की खुशी इस कदर हुई कि, उन्होंने खुलेआम अपशब्द कहे.
दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आप आसानी से ये अंदाजा लगा सकते हैं कि, रोहित शर्मा ने अनैतिक शब्दों का इस्तेमाल किया है. जीत मिलने के बाद कई बार क्रिकेटर्स को हद से ज्यादा उत्साहित होते हुए देखा गया है, खासकर जब कोई ऐतिहासिक पल हो. लेकिन ऐसे हालात में कृकई बार खिलाड़ी अपने आपा से बाहर हो जाते हैं और आपत्तिजनक शब्द बोलने से भी बाज नहीं आते हैं.
जोश में रोहित शर्मा ने खोया होश, आपत्तिजनक शब्द का किया इस्तेमाल
ब्रिस्बेन में जैसे ही ऋषभ पंत ने चौका मारकर भारतीय टीम को जिताया, वैसे ही स्टेडियम में मौजूद पूरी भारतीय टीम और क्रिकेट फैंस खुशी में झूम उठे. इस दौरान क्रिकेटर्स एक-दूसरे को गले लगाकर जहां बधाई दे रहे थे. तो वहीं रोहित शर्मा भी कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के गले लगते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया.
वीडियो में आप रोहित शर्मा की लिप्सिंग को देखकर आपत्तिजनक शब्द बोले जाने का अंदाजा साफ लगा सकते हैं. हालांकि जोश में होश खोते तो कई बार मैदान पर ऐसे खिलाड़ियों को देखा गया है. लेकिन जब कोई युवाओं का आज कल और दिग्गज खिलाड़ी ऐसी हरकत करते पाया जाता है, तो जाहिर सी बात है कि क्रिकेट प्रेमी थोड़े नाराज हो जाते हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद रोहित शर्मा पर लोग दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया
फिलहाल रोहित शर्मा का सामने आया ये वीडियो अब तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर उनकी इस हरकत को लेकर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हुए हैं. कई लोग रोहित शर्मा को इस घटना के लिए ट्रोल कर रहे हैं, तो वहीं कई लोग इस वीडियो को साझा कर मजे भी ले रहे हैं. हालांकि रोहित शर्मा का ऐसा अंदाज देखने को बहुत ही कम मिलता है. लेकिन इस बार वो पूरी तरह से फंस गए हैं.
https://twitter.com/_harshareddy/status/1351439855671103488?s=20
THIS HUG. OH GOD MAN. PROTECT. 🥺❤
— Riddhima (@RiddhimaVarsh17) January 19, 2021
also that behenchod 😂😭@ajinkyarahane88 @ImRo45#AUSvsIND #AjinkyaRahane #RohitSharma pic.twitter.com/8WhhMWALJE