रोहित शर्मा: आईपीएल 2023 का 63वां लीग मैच मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच के जरिए दोनों टीमें प्लेऑफ की ओर अपनी ताकत बढ़ाना चाहेंगी। दोनों टीमें अपना-अपना 13वां मैच खेलेंगी। पॉइंट्स टेबल में मुंबई 14 पॉइंट्स के साथ तीसरे और लखनऊ 13 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है। इस हाई वोल्टेज मैच से पहले MI के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह अपने दोस्त विराट कोहली (Virat Kohli) के दुश्मन से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं।
LSG ने रोहित शर्मा का वीडियो किया साझा
दरअसल लखनऊ ने अपने सोशल मीडिया पर मुंबई के खिलाफ मैच से पहले एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर मुंबई के कप्तान से मिलते नजर आ रहे हैं। वीडियो में गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और रोहित शर्मा की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. दोनों बड़ी आत्मीयता से मिल रहे हैं। एक दूसरे को गले लगाना। दोनों के चेहरे पर बड़ी मुस्कान है। 24 सेकंड के इस वीडियो के बैकग्राउंड में एक सॉफ्ट बॉलीवुड गाना भी बज रहा है. कुछ ही देर में वीडियो पर हजारों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं।
इस वीडियो को लखनऊ सुपरजाइंट्स के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, 'लखनऊ में आपका स्वागत है रोहित'. मुलाकात लखनऊ के एकाना अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में हुई, जहां आज शाम एलएसजी और मुंबई इंडियंस भिड़ेंगे। कई फैन्स रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के इस बॉन्ड की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ बीच में विराट कोहली की खिंचाई कर रहे हैं
"𝘞𝘦𝘭𝘤𝘰𝘮𝘦 𝘵𝘰 𝘓𝘶𝘤𝘬𝘯𝘰𝘸, 𝘙𝘰𝘩𝘪𝘵." 🤗 pic.twitter.com/kPBTv0wyIe
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 15, 2023
विराट कोहली और गौतम गंभीर की हुई थी लड़ाई
रोहित शर्मा के अलावा मालूम हो कि आरसीबी बनाम एलएसजी मैच 1 मई 2023 को खेला गया था। लखनऊ की पारी के दौरान जब नवीन-उल-हक बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उनके और विराट कोहली के बीच कुछ गर्मागर्मी नजर आई थी। ये मामला 17वें ओवर का था। हालांकि यहां मामला ज्यादा नहीं बढ़ा, अंपायर ने उन्हें शांत कराया।
मैच के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तो विराट एक बार फिर नवीन से आमने-सामने आ गए। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच कहासुनी भी हो गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल ने दोनों खिलाड़ियों को अलग किया। लेकिन ये बात यहीं खत्म नहीं हुई। इसके बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच अनबन हो गई। अमित मिश्रा ने बीच-बचाव कर दोनों खिलाड़ियों को अलग किया।