IPL 2021: महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़कर हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने नाम किया ये बड़ा रिकॉर्ड

author-image
पाकस
New Update
रोहित शर्मा
आईपीएल (IPL) में रोज ही नए रिकॉर्ड बनते रहते हैं. कभी कोई सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाता है. तो कोई सबसे ज्यादा मैच जीतने का. इस सीजन में एक ही मैच में पहले और बाद में खेलते हुए दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन भी बना दिए. आईपीएल में सबसे ज्यादा 6 शतक बनाने का भी रिकॉर्ड है. जो क्रिस गेल के नाम है. लेकिन, आज हम बात करेंगे ऐसे रिकॉर्ड की जो एक भारतीय के नाम है. जी हम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की बात कर रहे हैं.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के

रोहित शर्मा Rohit Sharma

भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सीमित ओवरों का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा 4 शतक भी उनके ही नाम है. अंतरराष्ट्रीय मैचों में भी एक भारतीय के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के भी उनके ही बल्ले से ही निकले हैं. ऐसे में आईपीएल में ये जनाब कैसे पीछे रह सकते हैं.

आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच सीजन का 9वां मैच खेला जा रहा है. जिसमें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 2 छक्के लगाए हैं. रोहित के आईपीएल में 217 छक्के हो गए. इसी के साथ रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. यही नहीं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में वो तीसरे नंबर पर हैं.

धोनी हैं दूसरे नंबर पर

एमएस धोनी

रोहित (Rohit Sharma) के आज के मैच में दो छक्के लगाने के साथ ही कुल 217 छक्के हो चुके हैं. जो किसी भारतीय द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा हैं. दूसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नंबर है जिन्होंने आईपीएल में कुल 216 छक्के जड़े हैं. इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में 200 से भी ज्यादा मैच भी खेले हैं. वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली हैं जिन्होंने आईपीएल में अभी तक 201 छक्के लगाए हैं.

मुंबई ने बनाए 150 रन

किरोन पोलार्ड

पॉवरप्ले में 50 से ज्यादा रन बनाकर मजबूत स्थिति में नजर आ रही मुंबई इंडियंस की पारी बीच के ओवरों में लड़खड़ा गई. पहले रोहित शर्मा (32) फिर सूर्यकुमार (10) और फिर अच्छी लय में नजर आ रहे क्विंटन डी कॉक (40) के पवेलियन लौटने से टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. अंतिम ओवरों में किरोन पोलार्ड की साधी हुई बल्लेबाजी का नतीजा रहा कि टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी. पोलार्ड ( नाबाद 35) ने पारी की अंतिम दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर स्कोर 150 तक पहुंचाया.

महेंद्र सिंह धोनी रोहित शर्मा विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल 2021