इंग्लैंड में पारी की शुरुआत करते हुए तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले मेहमान खिलाड़ी बने रोहित शर्मा

author-image
पाकस
New Update
Rohit Sharma-Reetinder

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसका चौथा मैच इस समय केनिंग्टन में चल रहा है। खास बात यह है कि इस दौरे में अभी तक भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जबरदस्त फॉर्म में हैं। अभी तक सीरीज में वो कुल आठ पारियों में 368 रन बना चुके हैं। यही नहीं चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में रोहित ने जबर्दस्त शतक लगाया है।

 जिसके बाद वो इंग्लैंड में एक नया कारनामा करने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। आपको बता दें कि इस शतक के साथ ही रोहित तीनों प्रारूपों में इंग्लैंड में शतक लगाने वाले इकलौते और पहले मेहमान खिलाड़ी बन गए हैं। आज हम इसी बारे में आपको बताएंगे।

Rohit Sharma के तीनों प्रारूपों में शतक

1. केनिंग्टन टेस्ट में 127 रन

sharma ji

भारत और इंग्लैंड के बीच वर्तमान में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसके चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में Rohit Sharma सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन, दूसरी पारी में तो उन्होंने धमाल मचा दिया। उन्होंने इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। दरअसल पारी की शुरुआत करने उतरे रोहित ने 256 गेंदों में 127 रन बना लिए। शर्मा जी की इस पारी में 14 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। साथ ही बता दें कि उनका स्ट्राइक रेट 49.60 का रहा।

2. ब्रिस्टल टी20 में लगाया शतक

rohit

Rohit Sharma को हमेशा से ही विध्वंसक बल्लेबाज माना जाता है। जो क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भयानक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। 2018 में भारत, इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। तब सीरीज के तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए थे।

 जिसके जवाब में भारत ने रोहित शर्मा के शानदार शतक (56 गेंद में नाबाद 100 रन) की मदद से 18.4 ओवर में ही 201 रन बनाकर मैच और सीरीज दोनों ही जीत ली। रोहित की पारी में 5 छक्के और 11 चौके शामिल थे। आपको बता दें कि रोहित को इसके बाद मैन ऑफ द मैच और सीरीज दोनों ही चुना गया था।

3. एकदिवसीय क्रिकेट में लगाए सात शतक

rohit sharma

एकदिवसीय क्रिकेट में Rohit Sharma द्वारा इंग्लैंड में शतक लगाने की तो पूरी दुनिया गवाह है। उनके ये शतक अपने आप में रिकॉर्ड बन गए। आपको बता दें कि शर्मा जी ने इंग्लैंड की जमीन पर वनडे में कुल सात शतक लगाए हैं। जिनमें से पांच तो 2019 क्रिकेट विश्व कप में बने थे।

 शर्मा के सातों शतक बर्मिंघम 15 जून 2017, नॉटिंघम 12 जुलाई 2018, साउथहैम्पटन 5 जून 2019, मैनचेस्टर 16 जून 2019, बर्मिंघम 30 जून 2019 , बर्मिंघम 2 जुलाई 2019, लीड्स 6 जुलाई 2019 को बने थे। इन सभी शतकों में छह में भारत को जीत मिली और एक में हार मिली थी।

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021