लॉर्ड्स टेस्ट में पहली गेंद खेलते ही बड़ा रिकॉर्ड बना गए रोहित शर्मा! रच दिया इतिहास

author-image
पाकस
New Update
Rohit Sharma-Reetinder

इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बेहतरीन बैटिंग का मुजायरा पेश किया है। दूसरे टेस्ट मैच में हालांकि वो 17 रन से शतक बनाने से चूक गए। लेकिन, फिर भी हम एक दिलचस्प बात बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पहली गेंद का सामना करते ही रोहित शर्मा ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है रोहित शर्मा ने लॉर्ड्स के मैदान में ऐसा कारनामा किया है, जो आज तक कोई भी सलामी बल्लेबाज नहीं कर पाया था

ओपनिंग करने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं Rohit Sharma

Team India Rohit Sharma

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ ही भारतीय बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में कामयाब हो सके हैं। उनमें से एक हैं सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जिन्होंने लॉर्ड्स के मैदान में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ओपनिंग करने वाले एकमात्र बल्लेबाज बन गए हैं

 बताना चाहेंगे कि कि रोहित इकलौते ऐसे सलामी बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में पारी की शुरुआत की है रोहित शर्मा ने साल 2009, 2018 और 2021 में भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी कर यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है

इंग्लिश कप्तान जो रूट ने लगाया शानदार शतक

joe root

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर चल रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में Rohit Sharma (83) और केएल राहुल (129) की शानदार पारियों के दम पर 364 का स्कोर खड़ा किया था। इन रनों में कप्तान विराट कोहली के 42 और रविन्द्र जडेजा के 40 रन भी महत्वपूर्ण रहे। 

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत भले ही खराब रही, लेकिन मध्यक्रम में मौजूद कप्तान जो रूट के शानदार शतक की बदौलत टीम भारतीय स्कोर को पीछे छोड़ चुकी है। आपको बता दें कि रूट 165 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं। साथ ही खबर लिखे जाने तक टीम का स्कोर 58 विकेट के नुकसान पर 369 रन हो चुका है।

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021