IPL 2024 के बाद संन्यास ले सकते हैं रोहित शर्मा, अपने इस सनसनीखेज बयान से खुद दिए संकेत

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) काफी अलग होने वाला है. मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले शर्मा के साथ उनकी ही टीम ने खेल कर दिया.

सीजन की शुरुआत से ठीक पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रोहित को कप्तानी से हटा दिया और हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बना दिया. इस फैसले के बाद अब रोहित सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर खेलेंगे. आईपीएल 2013 के बाद ये पहला मौका होगा जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सिर्फ खिलाड़ी के रुप में खेलेंगे. इसी बीच रोहित का एक बयान चर्चा में है जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.

क्या Rohit Sharma ने दिए संन्यास के संकेत?

  • मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में अपने सफर की शुरुआत गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के खिलाफ मैच से करेगी.
  • इस मैच से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक बयान वायरल है. रोहित ने कहा है कि, 'तैयारी हमेशा मेरे लिए महत्वपूर्ण होती है. तैयारी मुझे आत्मविश्वास देती है. मैंने अपनी जिंदगी में सबकुछ कर लिया है, पा लिया है. मैं गुजरात वाले मैच के लिए भी तैयार हूँ.'
  • रोहित ने अपने बयान में जो सबकुछ पा लिया है कहा है, उसी के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या भारतीय कप्तान आईपीएल 2024 के बाद संन्यास लेने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- केएल राहुल ने BCCI का आदेश को मानने से किया इनकार! IPL 2024 के बाद भुगतनी पड़ सकती है बड़ी सजा

कप्तानी के मामले के पर साधी चुप्पी

  • मुंबई इंडियंस द्वारा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी से हटाए जाने पर पूरे देश में बवाल मच गया था.
  • इस मुद्दे पर कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स ने रोहित के समर्थन में बयान दिया था. टीम के समर्थन में कोच मार्क बाउचर का बयान भी आया था.
  • सोशल मीडिया पर भी रोहित के समर्थन में कैंपेन चला था और टीम की लोकप्रियता में जबरदस्त कमी आई थी लेकिन इस मुद्दे पर रोहित ने कभी कुछ नहीं कहा.
  • फैंस सिर्फ इस बात का इंतजार में हैं कि उनका अगला कदम क्या होगा.

क्या हो सकता है रोहित का अगला कदम?

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बयान से सोशल मीडिया पर उनके संन्यास के कयास लग रहे हैं लेकिन रोहित शर्मा ने हाल ही में बयान दिया था कि वे तब क्रिकेट को अलविदा कहेंगे जब उनका शरीर साथ छोड़ेगा.
  • इस बयान को आधार बनाया जाए तो कहा जा सकता है कि रोहित फिलहाल क्रिकेट में दिखेंगे और संभवत: आईपीएल 2025 में मुंबई की जगह किसी और टीम की जर्सी में बतौर कप्तान नजर आ सकते हैं. भारतीय टीम के कप्तान तो फिलहाल वे है हीं.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या ने दिखाया कप्तानी का रौब, रोहित शर्मा से लगवाई ग्राउडं में दौड़, वीडियो देख आपका भी खौल उठेगा खून

Rohit Sharma Mumbai Indians GT vs MI IPL 2024