Rohit Sharma: एशिया कप 2023 का आगाज़ होने में अब एक हफ्ते का समय रह गया है. टूर्नामेंट का आयोजन 30 अगस्त से होने जा रहा है. कुल 6 एशियाई देश इस बार मेगा इवेंट का हिस्सा होने वाले हैं, जिसकी मेज़बानी पाकिस्तान और श्रीलंका के कंधो पर हैं. वहीं एशिया कप 2023 के लिए बीसीसीआई ने अपने 17 सदस्यीय दल का ऐलान किया है, रोहित शर्मा (Rohit Sharma)टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे और एशिया कप 2023 पर अपना कब्ज़ा जमाना चाहेंगे. वहीं सोशल मीडिया पर भी रोहित शर्मा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एशिया कप 2023 को जीतने की बात कह रहे हैं.
टीम इंडिया से काफी उम्मीदें
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया से भारतीय फैंस को काफी उम्मीदें हैं. हालांकि भारत एशिया कप का खिताब सबसे ज्यादा बार जीत चुका है, लेकिन आने वाला विश्व कप का आगाज़ भी 5 अक्टूबर से हो रहा है, ऐसे में विश्व कप से पहले फैंस को एशिया कप में टीम इंडिया से काफी उम्मीदें हैं. वहीं एशिया कप 2023 से पहले सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें भारतीय कप्तान एशिया कप 2023 जीतने की बात कर रहे हैं.
वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) किसी एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए हैं. इस दौरान पैपराज़ी ने उनसे सवाल किया की रोहित सर हमलोग एशिया कप 2023 का इंतेज़ार कर रहे हैं, जिसका रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि “जीतेंगे,जीतेंग” वीडियो 9 सेकेंड का है जिसे इंटरनेट पर काफी प्यार मिल रहा है. फैंस रोहित शर्मा के जवाब को काफी पसंद कर रहे हैं. हालांकि जवाब देने के बाद भारतीय कप्तान अंदर की ओर चले जाते हैं.
Captain Rohit Sharma said," Haan jeetenge, jeetenge bhai Asia Cup".
— Vishal. (@SPORTYVISHAL) August 23, 2023
Hitman is all set for his target 🎯 guys.https://t.co/Tgu0F3L3A5
एशिया कप में सबसे सफल टीम है भारत
टीम इंडिया एशिया कप की ट्रॉफी को कुल 6 बार अपने नाम कर चुकी है और ऐसा करने वाली वह पहली टीम है. भारत ने अब तक एशिया कप में कुल 49 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 31 मैच को भारत ने अपने नाम किया है. भारत ने 1988,1990,1995,2010, और 2018 की ट्रॉफी अपने नाम की है. जबकि दूसरे स्थान पर श्रीलंका है, उसने 5 बार एशिया कप पर धाक जमाई है. वहीं तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है, जिसने 2 बार एशिया कप अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा