वर्ल्ड कप 2023 के बीच रोहित शर्मा ने अचानक छोड़ा टीम इंडिया का साथ! इस बड़ी वजह के चलते BCCI ने भी दी मंजूरी
Published - 04 Oct 2023, 08:03 AM

Table of Contents
World Cup 2023: इतिहास में पहली बार भारत अकेले विश्व कप 2023 की मेज़बानी कर रहा है. इससे पहले भारत ने विश्व कप 2011 में पड़ोसी देश बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ मिलकर मेगा इवेंट की मेज़बानी की थी. विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियों को शुरु कर दिया है. टीम इंडिया भी इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई में पहली बार वनडे विश्व कप खेलने के लिए तैयार है. फैंस को हिटमैन से काफी उम्मीदें हैं. हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम का साथ छोड़ दिया है.
World Cup 2023 से पहले Rohit Sharma का बड़ा फैसला
विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जाएगा. मुकाबला 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जबकि टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 5 अक्टूबर से करेगी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने के लिए टीम इंडिया चेन्नई पहुंच चुकी है, जबकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम का साथ छोड़ कर अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.
दरअसल 4 अक्टूबर को विश्व कप 2023 के लिए एक प्रेस कॉन्फेंस का आयोजन अहमदाबाद में किया गया है, जिसमें सभी देशों के कप्तान मौजूद रहेंगे. ऐसे में रोहित शर्मा भी टीम का साथ छोड़ प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं.
अभ्यास मैच हुआ रद्द
टूर्नामेंट के आगाज़ से पहले टीम इंडिया को 2 अभ्यास मैच खेलने थे. पहला मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 30 सितंबर को गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में मैच खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण ये मैच रद्द किया गया. वहीं दूसरा अभ्यास मैच में भारत का मुकाबला नीदरलैंड के साथ था. हालांकि ये भी मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. अब विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में टीम इंडिया बिना अभ्यास मैच खेले अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
World Cup 2023 के लिए भारतीय दल
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के. एल. राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर. अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेगा धोनी का चेला