Rohit Sharma: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 37 भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार 326 रन बनाए थे. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 13 से रनों पर बिखर गई. भारत ने 243 रनों से साउथ अफ्रीका को ध्वस्त कर दिया. शानदार जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पोस्ट मैच इंटरव्यू का हिस्सा बने, जहां पर उन्होंने अपनी टीम की उपलब्धि गिनाई है. उन्होंने विराट और जडेजा को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Rohit Sharma ने अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद दिया बयान
साउत अफ्रीका से मिली जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की. जिसमे सबसे बड़ा नाम विराट कोहली और रवींद्र जडेजा का है. भारतीय कप्तान ने कहा
"यदि आप देखें कि हमने पिछले तीन मैचों में कैसा प्रदर्शन किया है, तो हमने बेहतर तरीके से अनुकूलन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ हम दबाव में थे. लेकिन हमने अच्छा स्कोर बनाया और फिर तेज गेंदबाजों ने काम किया. हमने पहले ओवर में एक विकेट खो दिया।' फिर रन बने और फिर सीमर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया.
विराट कोहली के बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा,
हमें जरूरत थी कि कोहली वहां जाएं और स्थिति से निपटें.जडेजा हमारे लिए बहुत अच्छे रहे हैं।' वर्षों से हर प्रारूप में खेल रहा हूं। आज यह एक क्लासिक मामला था कि हमारे लिए जडेजा क्या हैं। डेथ ओवरों में आये और महत्वपूर्ण रन बनाये। फिर विकेट निकाले. वह अपनी भूमिका जानता है और जानता है कि उससे क्या अपेक्षाएं हैं।'
मैच का हाल
भारत में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 326 रन बनाए थे. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाया. उन्होंने 121 गेंद में 101 रनों की पारी खेलकर अपने करियर का 49वां शतक जमाया. इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 87 दिन में 77 रनों की पारी खेली. वहीं रवींद्र जडेजा ने भी 15 गेंद में 29 रनों का योगदान दिया, जिसकी बदौलत टीम ने एक बड़ा स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम बुरी तरह बिखर गई. टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन से अधिक नहीं बन सका. सबसे ज्यादा रन मारको जानसेन ने बनाया. उन्होंने 30 दिन में 14 रनों की पारी खेली.
Rohit Sharma की शानदार शुरुआत
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने 24 गेंद में 40 रनों की शानदार पारी खेली थी. वह साउथ अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को सेट नहीं होने दे रहे थे. इस दौरान सलामी बल्लेबाज ने दो छक्के और चार चौके को अपने नाम किया. हालांकि कगिसो रबाडा ने उन्हें अपना शिकार बनाया. रोहित और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 62 की साझेदारी निभाई थी. कप्तान रोहित शर्मा लगभग मैच में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने लिया बड़ा एक्शन, सेमीफाइनल मुकाबले के लिए इन 4 भारतीय खिलाड़ियों को किया बाहर
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा