एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 के लिए घातक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को भारतीय टीम का अहम खिलाड़ी माना जा रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ उनके प्रदर्शन ने सबको काफी प्रभावित किया था, इसलिए अब उन्हे आने वाले बड़े टूर्नामेंट्स का मुख्य खिलाड़ी कहा जा रहा है।
लेकिन टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसका पाकिस्तान के सामने परफ़ोर्मेंस विराट कोहली (Virat Kohli) से भी बेहतर रहा है। एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 में यह बल्लेबाज अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर बाबर आजम एंड कंपनी को मात दे सकता है।
Virat Kohli नहीं ये खिलाड़ी लेगा पाकिस्तान की रिमांड
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह हमेशा चरम पर रहता है। हर साल फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं। कुछ ही दिनों में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना होने वाला है। 2 सितंबर को एशिया कप 2023 में दोनों टीम के बीच महामुकाबला खेला जाएगा।
इसलिए भारतीय फैंस को विराट कोहली (Virat Kohli) से काफी सारी उम्मीदें हैं। उन्हें इस भिड़ंत का मैच विनर खिलाड़ी माना जा रहा है। हालांकि, भारतीय टीम के पास एक और ऐसा खिलाड़ी उपलब्ध होगा, जो अकेले पाकिस्तान को धूल चटाने का दमखम रखता है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
आंकड़े दे रहे हैं गवाही
इसमें कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली (Virat Kohli) का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देखने को मिलता है, लेकिन इस बात को भी नहीं नकारा जा सकता कि रोहित शर्मा के वनडे क्रिकेट में आंकड़े पाक टीम के सामने विराट कोहली से बेहतर हैं। रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 720 रन निकले।
31.42 की औसत से उन्होंने ये रन बनाए और दो शतक और छह अर्धशतक ठोके। दूसरी ओर, विराट कोहली (Virat Kohli) ने 13 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए 48.72 की औसत से 536 रन जड़े। 8 इसमें दो शतक और दो अर्धशतक भी शामिल है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ किसका प्रदर्शन शानदार होगा!
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर