Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) मुंबई इंडियंस के लिए काफी उथल पुथल भरा रहा है. इसकी वजह टीम मैनेजमेंट का एक निर्णय है जिसने ना सिर्फ टीम में असंतोष का भाव जगाया बल्कि फैंस को भी निराश किया था. एमआई ने ट्रेड विंडो बंद होने के बाद रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टीम का नया कप्तान नियुक्त कर दिया था.
इस फैसले के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैंस काफी निराश दिखे और परिणामस्वरुप टीम की सोशल मीडिया फॉलोइंग में भी काफी कमी आई. मुंबई के सीनियर खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. वहीं इस फैसले के बाद हार्दिक और रोहित के बीच दूरियों की खबरें भी सुर्खियों में रही. अब रोहित के साथ अपने रिश्ते पर हार्दिक ने जो कहा है वो वायरल हो रहा है.
Hardik Pandya ने रोहित शर्मा पर क्या कहा?
आईपीएल 2024 की शुरुआत से ठीक पहले मुंबई इंडियंस के एक इवेंट में टीम के नए कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और हेड कोच मार्क बाउचर पहुँचे थे. इवेंट में हार्दिक से रोहित शर्मा को लेकर सवाल पूछा जाना था ही और वो पूछा भी गया. इसके जवाब में पांड्या ने कहा,
"रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं, जो मेरे लिए काफी मददगार होगा. मुंबई इंडियंस ने लीग में जो कुछ भी हासिल किया है वो उन्हीं के नेतृत्व में हासिल किया है. मुझे उसी चीज को आगे बढ़ाना है. मैंने पूरा करियर उन्हीं की कप्तानी में खेला है इसलिए मैं जानता हूँ. उनका हाथ हमेशा मेरे कंधे पर रहेगा."
ये बयान भी चर्चा में
मुंबई इंडियंस की इवेंट से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का एक और बयान वायरल हो रहा है. इवेंट के दौरान पत्रकार ने हार्दिक पांड्या से पूछा कि क्या कप्तान बनने के बाद से आपकी रोहित शर्मा से बात हुई है. इसके जवाब में हार्दिक ने जो कहा उसे सुन फैंस हैरान हैं. हार्दिक ने कहा, 'मेरी बात हुई भी है और नहीं भी हुई है. दरअसल, रोहित इन दिनों ज्यादा ट्रैवल कर रहे हैं.' हार्दिक के इस बयान कई के अर्थ निकाले जा रहे हैं.
Question - have you had a word with Rohit Sharma since becoming MI captain?
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 18, 2024
Hardik Pandya - Yes and a No as well. He has been travelling non-stop. pic.twitter.com/8tyu4QQcUW
क्या हार्दिक और रोहित के बीच बढ़ीं दूरियां?
फोन और इंटरनेट के इस दौर में किसी से अगर बात करनी है तो ये मुश्किल नहीं है. कोई कितना भी व्यस्त हो वो 5 मिनट का समय निकाल ही लेता है. ऐसे में हार्दिक (Hardik Pandya) का ये बयान कि ट्रेवल में रहने की वजह से रोहित शर्मा से बात नहीं हुई है एक बहाने से ज्यादा कुछ नहीं है. ये बयान इस बात की तरफ स्पष्ट इशारा है कि हार्दिक और रोहित के बीच फिलहाल किसी भी तरह की वार्तालाप नहीं हुई है.
हार्दिक की नियत पर उठे सवाल
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले खबरों के मुताबिक हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुंबई इंडियंस से कप्तानी मांगी थी. लेकिन तब मैनेजमेंट के इनकार के बाद वे गुजराट टाइंटस चले गए. वे 2 सीजन टीम के कप्तान रहे. आईपीएल 2022 को अपनी कप्तानी में गुजरात को जीताने के बाद वे 2023 के फाइनल में भी टीम को लेके गए. इस दौरान हार्दिक ने मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट और टीम के माहौल के बार में काफी नकारात्मक बयान दिए और सीएसके की तारीफ की.
लेकिन आईपीएल 2024 से पहले न जाने ऐसा क्या हुआ कि मुंबई इंडियंस ने रोहित को हटाकर हार्दिक को कप्तान बना दिया. इस घटना के बाद टीम मैनेजमेंट के साथ हार्दिक की भी काफी किरकिरी हुई है. हार्दिक का करियर रोहित शर्मा की कप्तानी में बना. वे उनकी कप्तानी में मुंबई के लिए 2015 से 2021 तक खेले और क्रिकेट की बारीकियां सीखीं. ये सब उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा भी है. बावजूद इसके रोहित की जगह मुंबई का कप्तान बनने की हामी की वजह से हार्दिक पर रोहित की पीठ में छुरा घोंपने के आरोप लग रहे हैं.
हार्दिक (Hardik Pandya) के कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा का कोई भी बयान अबतक नहीं आया है. अब देखना होगा कि लीग के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों के बीच कैसा संबंध दिखता है. क्या ये अपने इगो को भुलाकर टीम के लिए एकजुट होंगे या इनके बीच के मतभेद टीम के प्रदर्शन पर असर डालेंगे. ये सब आईपीएल 2024 में स्पष्ट हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- बल्ले से करामात, फिर गेंद से उगली आग, राशिद खान ने अकेले ही लगा दी आयरलैंड की लंका, 10 रन से चटाई धूल
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने पत्रकार से कही ऐसी बात, दिल हार बैठे करोड़ों फैंस, जमकर वायरल हुआ VIDEO