बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो चुकी है. वह एडिलेड में 6 दिसंबर को खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं. रोहित इस अहम पिंक बॉल मुकाबले से पहले प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने मैदान पर उतरे.
ताकि वह एलिडमेंड में अपना हिटमैन शॉ दिखा सके. लेकिन, खराब फॉर्म से झूज रहे रोहित शर्मा नौसिखिया गेंदबाजों के सामने सस्ते में आउट हो गए. उनकी इस खराब बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी गुस्से में नजर आए और सोशल मीडिया पर जमकर रोहित को ट्रोल किया.
नौसिखिया गेंदबाजों ने Rohit Sharma का किया आउट
एडिलेड में प्राइम मिनिस्टर XI और भारत के बीच पिंक बॉल के 2 दिसवसीय टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धूल गया. दूसरे दिन 50 ओवर्स का खेल हुआ. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए. वहीं भारत को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य मिला. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई.
वहीं मध्य क्रम में चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से काफी उम्मीदे थी कि वह पिच पर अधिक समय बिता कर अपनी कोई हुई फॉर्म को हासिल कर सके. लेकिन, हिटमैन ऐसा करने में विफल साबित हुए. उन्होंने 11 गेंद खेली और 3 रन बनाकर आउट हो घए, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्ष के तेज गेंदबाज ने अपना शिकार बनाया. जिसके बाद फिर क्या था. भारतीय फैंल का गुस्सा फुट गया और रोहित शर्मा जमकर खरी-खोटी सुनाई.
सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन
Aur karo hype PR merchant 🤣 captain this, captain that!
— Rahul Joshi (@rahulljoshiii) December 1, 2024
Aate hi kaam kr diye 😮💨
— Nidhi🦄 (@Nidhiikashyap_) December 1, 2024
Hitman pic.twitter.com/FoRJw27Dns
— DJAY (@djaywalebabu) December 1, 2024
#RohitSharma as soon as he reaches the crease 🫢#PMXIvIND #INDvsAUS pic.twitter.com/hhdiZjtWsI
— Siju Moothedath (@SijuMoothedath) December 1, 2024
Rohit Sharma after dismissed on 3 runs. #PMXIvIND pic.twitter.com/ku3wSkOddz
— बलिया वाले 2.0 (@balliawalebaba) December 1, 2024
ये टेस्ट खेलने के लयाक नहीं है,,,,टीम को हरनाएगा,,,😳
— Rubin Ahmad (@rubinahmad92) December 1, 2024