''टीम की भलाई के लिए बाहर हो जाओ'',  प्रैक्टिस मैच में औने-पौने गेंदबाजों के आगे 3 रन बना पाए रोहित शर्मा, तो भड़क उठे फैंस

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का खराब फॉर्म जारी है. अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के नए नवेले खिलाड़ियों ने 3 रन पर किया आउट, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
''ये दुख काहे खत्म नहीं होता'',  अभ्यास मैच में Rohit Sharma बच्चों के हाथों सस्ते में हुए आउट, फैंस का खौला खून  

''ये दुख काहे खत्म नहीं होता'',  अभ्यास मैच में Rohit Sharma बच्चों के हाथों सस्ते में हुए आउट, फैंस का खौला खून  

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2025 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हो चुकी है. वह एडिलेड में 6 दिसंबर को खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ गए हैं. रोहित इस अहम पिंक बॉल मुकाबले से पहले प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने मैदान पर उतरे.

ताकि वह एलिडमेंड में अपना हिटमैन शॉ दिखा सके. लेकिन, खराब फॉर्म से झूज रहे रोहित शर्मा नौसिखिया गेंदबाजों के सामने सस्ते में आउट हो गए. उनकी इस खराब बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी गुस्से में नजर आए और सोशल मीडिया पर जमकर रोहित को ट्रोल किया.  

नौसिखिया गेंदबाजों ने Rohit Sharma का किया आउट 

नौसिखिया गेंदबाजों ने Rohit Sharma का किया आउट 

एडिलेड में प्राइम मिनिस्टर XI और भारत के बीच पिंक बॉल के 2 दिसवसीय टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल बारिश की वजह से धूल गया. दूसरे दिन  50 ओवर्स का खेल हुआ. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 240 रन बनाए. वहीं भारत को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य मिला. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. 

वहीं मध्य क्रम में चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से काफी उम्मीदे थी कि वह पिच पर अधिक समय बिता कर अपनी कोई हुई फॉर्म को हासिल कर सके. लेकिन, हिटमैन ऐसा करने में विफल साबित हुए. उन्होंने 11 गेंद खेली और 3 रन बनाकर आउट हो घए, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के 19 वर्ष के तेज गेंदबाज ने अपना शिकार बनाया. जिसके बाद फिर क्या था. भारतीय फैंल का गुस्सा फुट गया और रोहित शर्मा जमकर खरी-खोटी सुनाई. 

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

यह भी पढ़े: श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, इन 15 खिलाड़ियों की जगह तय, सूर्या कप्तान पंत उपकप्तान

border gavaskar trohpy ind vs aus Rohit Sharma