टीम इंडिया (Team India) का आने वाला शेड्यूल काफी टाइट रहने वाला है. इन दिनों भारत ऑस्ट्रेलिया में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों में जुट जाएगी. उसके बाद जून में डब्लूटीसी का फाइनल खेला जाना है. इन तमाम दौरे के बांग्लादेश क्रिकेट टीम को वनडे विश्व कप 2027 से पहले भारत के दौरे पर आना है. जहां 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. आइए इस सीरीज से पहले जान लेते हैं भारत के संभावित स्क्वाड के बारे में...
सूर्याकुमार को टी20 के बाद वनडे में मिल सकती है कप्तानी
श्रीलंका क्रिकेट टीम को साल 2026 के अंत में भारत दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसमें भारत की और नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को कप्तान चुना जा सकता है. बता दें रोहित शर्मा टी20 संन्यास ले चुके हैं.
जिसके बाद यादव इस प्रारूमे में टीम इंडिया (Team India) को लीड कर रहे हैं. वहीं वनडे में भी सूर्या को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है. अगर, श्रीलंका के खिलाफ हिटमैन नहीं उतरते हैं तो उन्हें कप्तानी करते हुए देखा जा सकता है.
इन प्लेयर्स को Team India में मिल सकता है चांस
साउथ अफ्रीका में साल 2027 में वनडे विश्व कप खेला जाना है. उससे पहले चयनकर्ताओं की नजर ऐसी खिलाड़ियों पर होगी जो भारत का आईसीसी टूर्नामेंट में प्रतिनिधित्व कर सके. वहीं श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज निर्धारित करेगी कि वनडे विश्व कप में भारत के स्क्वाड का हिस्सा कौन-कौन हो सकता है.
बता दें कि यशस्वी जायसवाल श्रीलंका के खिलाफ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई पड़ सकते हैं. जबकि मध्य क्रम में विराट कोहली, ऋषभ पंत केएल राहुल को डाला जा सकता है. वहीं पारी के अंत में रिंकू सिंह, नीतिश कुमार रेड्डी. हार्दिक पांड्या को फिनिशर के तौर पर उतारा जा सकता है.
इनके अलावा गेंदबाजी यूनिट पर बात करें तो जसप्रीत बुमारह लीड कर सकते हैं. उनका साथ अर्शदीप सिंह को देते हुए देखा जा सकता है. जबकि अक्षर पटेल, रियान पराग, रवींद्र जडेजा भी बॉलिंग करने की क्षमता रखते हैं.