रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर दिया है।बुधवार को न्यूज़ीलैंड को कड़ी शिकस्त देते हुए टीम इंडिया ने फ़ाइनल का टिकट अपने नाम दर्ज किया। भारत ने लगभग बारह साल के बाद वर्ल्ड फाइनल में जगह बनाई है। 19 नवंबर को अहमदाबाद में टूर्नामेंट का ख़िताबी मुक़ाबला खेला जाएगा। लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की परेशानियां बढ़ती हुई नज़र आ रही हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला….
Rohit Sharma की फाइनल मैच से पहले बढ़ी परेशानी
19 नवंबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुक़ाबला खेला जाना है। भारतीय टीम इस मैच को जीतने के लिए काफ़ी मेहनत-मशक्क़त कर रहे हैं। खिलाड़ियों को नेट सेशन के दौरान भी काफ़ी पसीना बहाते हुए दिखा गया है। लेकिन इस बीच कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, टीम का एक घातक गेंदबाज़ पिछले कुछ समय से शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहा है।
हालांकि, एशिया कप 2023 में इस गेंदबाज़ ने धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम को खिताबी जीत दिलाने में मदद की थी। लेकिन वर्ल्ड कप में इस गेंदबाज़ को विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए देखा गया है। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि विस्फोटक तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज हैं। वह अब तक विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ो पर बेअसर नज़र आए हैं। सेमीफ़ाइनल मैच में भी मोहम्मद सिराज कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Rohit Sharma के लिए बने मुसीबत!
ICC वनडे वर्ल्ड 2023 से पहले मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कमाल का नज़र आ रहा था। उन्होंने अपनी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ो पर जमकर क़हर बरपाया था। लेकिन मेगा टूर्नामेंट में वह ऐसी गेंदबाज़ी करने से चूक गए। मोहम्म्द सिराज के वर्ल्ड कप के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 10 मुक़ाबलो की 10 पारियों महज़ 13 विकेट ही ली है। इस दौरान उनका इकनॉमी रेट 5.61 का रहा। उनकी प्रफ़ॉर्मेंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को परेशानियों को बढ़ा दिया है। हालांकि, फाइनल मुक़ाबले में भारतीय कप्तान को उनसे काफ़ी उम्मीदें होगी।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा