रवींद्र जडेजा की इस हरकत पर भड़के रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम से ही जमकर सुनाई खरी-खोटी, VIDEO वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Ravindra Jadeja की इस हरकत पर भड़के रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम से ही जमकर सुनाई खरी-खोटी, VIDEO वायरल

Ravindra Jadeja: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 33 भारत बनाम श्रीलंका के बीच वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अपना जलवा बिखेरा और श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. हालांकि भारत की ओर से कोई भी बल्लेबाज शतकीय पारी नहीं खेल सका.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 49 ओवर तक शानदार खेल दिखाया, लेकिन आखिरी ओवर में टीम अधिक रन बनाने में नाकाम साबित हुई. सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja)पर जमकर भड़क उठे.

Ravindra Jadeja पर भड़क उठे कप्तान

publive-image

दरअसल भारतीय टीम 49 ओवर में 352 रन बना चुकी थ. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 21 गेंद में 33 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे. इस दौरान रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम से जडेजा को इशारा करते हैं और उन्हें 6 बॉल खुद खेलने के लिए बोलते हैं. हालांकि जडेजा ने रोहित की बातों को नजरअंदाज कर दिया और दूसरी ही गेंद पर एक रन लेकर मोहम्मद शमी को स्ट्राइक दे दी. इसके बाद रोहित शर्मा जडेजा को पवेलियन से ही खरी खोटी सुना देते हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है.

दिया अहम योगदान

publive-image

नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए अहम योगदान निभाया. उन्होंने 24 गेंद में 35 रनों की शानदार पारी खेली इस पारी में एक छक्का और एक चौका शामिल है. इस दौरान घातक ऑलराउंडर ने 145.83 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. हालांकि जडेजा 50वें ओवर में टीम के लिए बड़ा शॉट खेलने में नाकाम रहे, बता दें कि आखिरी ओवर में टीम केवल 5 रन ही जोड़ पाती है, जिसकी वजह से भारतीय कप्तान उनसे नाराज दिखे.

भारतीय बल्लेबाजों का रहा जलवा

IND vs SL: Virat Kohli

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार बल्लेबाजी की हालांकि रोहित शर्मा दूसरी ही गेंद पर पेवेलियन लौट चुके थे, इसके बाद शुभमन गिल और विराट कोहली ने मोर्चा संभाला गिल ने 92 गेंद पर 92 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि कोहली ने 94 गेंद में 88 रनों की पारी खेली. इसके बाद नंबर चार पर श्रेयस अय्यर ने 56 गेंद में धुआंधार 82 रन जोड़े, जिसकी वजह से टीम इंडिया 8 विकेट खोकर 357 बनाने में कामयाब रही.

यह भी पढ़ें: डी कॉक या मार्कम से नहीं बल्कि इस बल्लेबाज से डरी बैठी हैं टीम इंडिया, अकेले दम पर कर सकता भारत को वर्ल्ड कप से बाहर

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Rohit Sharma ravindra jadeja IND vs SL World Cup 2023