Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 20वें मैच में पांच बार की खिताब विजेता मुंबई इंडियंस का सामना विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से हो रहा है। यह मैच एमआई के होम ग्राउंड वानखेड़े में खेला जा रहा है, जिसमें मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है, लेकिन यह निर्णय उनके पक्ष में कम और आरसीबी के हक में अधिक गया। वहीं, गेंदबाजी के दौरान हार्दिक के एक फैसले पर मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ड्रेसिंग रूम में बैठे-बैठे तिलमिला गए और वहीं से उन्होंने हार्दिक को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया।
हार्दिक पर भड़के रोहित/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/07/fLrMFqsHsLVvgqAsIPc1.jpg)
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस बार भी शुरुआती प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है, जिसके बाद वह एमआई के बल्लेबाजी कोच किरोन पोलार्ड के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठे दिखाई दिए। इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पावर प्ले की समाप्ति के बाद अनुभवी स्पिनर मिचेल सैंटनर को गेंद करवाने का फैसला किया था। वह हाथ से स्पिन करने का इशारा करते दिखाई दिए, जिसपर बाहर बैठे रोहित (Rohit Sharma) उनके फैसले पर तिलमिला गए और साथ बैठे पोलार्ड से कुछ कहते सुनाई दिए। मानों वह हार्दिक के इस फैसले पर अपनी आपत्ति दर्ज करवा रहे हों।
फिर किया प्लेइंग इलेवन से बाहर
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को एक बार फिर कप्तान हार्दिक पंड्या और टीम प्रबंधन के द्वारा पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया है। अनुभवी रोहित शर्मा को एक बार फिर शुरुआती प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है। वह ड्रेसिंग रूम में बाहर बैठे दिखाई दिए। हालांकि, रोहित को बाहर करने का कारण उनका खराब फॉर्म हो सकता है क्योंकि इस सीजन रोहित (Rohit Sharma) के बल्ले से तीन पारियों में शून्य, 8 और 13 का स्कोर निकला है।
वह इस सीजन एक भी बार बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, जिसका असर पूरी मुंबई टीम पर दिखाई दे रहा है। हालांकि, वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आरसीबी के खिलाफ पारी की शुरुआत करते दिखाई दे सकते हैं। रोहित (Rohit Sharma) इस मैच में विग्रेश पुथुर के स्थान पर इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं, जिसके बाद देखना दिलचस्प होगा कि वह इस बार बल्ले से धमाल मचाने में सफल रहते हैं या फिर उनका खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहता है।
ये भी पढ़ें- MI vs RCB: टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने चुनी गेंदबाजी, मुंबई के दो खूंखार खिलाड़ियों की हुई वापसी, तो बैंगलुरु की बढ़ी मुश्किलें
ये भी पढ़ें- 1/2 गेंद का है मेहमान, फिर भी 4 करोड़ की सैलरी ले रहा ये भारतीय बल्लेबाज, अपनी ही टीम पर बना बोझ