New Update
Rohit Sharma : टी-20 सीरीज के बाद भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली रही है. सीरीज़ का खेला गया पहला मुकाबला टाई हुआ था, जबकि दूसरा मैच 4 अगस्त को कोलंबो को आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया. हालांकि इस सीरीज़ में रोहित शर्मा ने एक भारतीय खिलाड़ी को मौका नहीं दिया. ये खिलाड़ी खुद अपने जिगरी यार की जगह भारतीय स्क्वाड का हिस्सा है. कौन है ये खिलाड़ी आईए जानते हैं.
Rohit Sharma ने नहीं दिया मौका
- श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की वनडे सीरीज़ के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को भी शामिल किया गया है. पंत को भारतीय टीम में संजू सैमसन की जगह शामिल किया गया था.
- लेकिन टीम में शामिल होने के बाद भी पंत अंतिम 11 में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं. रोहित ने अब तक पंत पर भरोसा नहीं जताया है. जबकि आईपीएल 2024 के बाद उन्हें लगातार भारतीय टीम में मौका मिला रहा है.
इस खिलाड़ी को मिल रहा है मौका
- पंत की जगह केएल राहुल को मौका मिल रहा है. रोहित ने उन्हें अब तक खेले गए दोनों ही मैच में मौका दिया था. हालांकि केएल राहुल पहले मैच में खास अंदाज़ में नज़र नहीं आए.
- क्रीज पर सेट होने के बाद उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया. इसके अलावा उन्हें बल्लेबाज़ी के दौरान कई बार संघर्ष करते हुए देखा गया. राहुल ने पहले मैच में 31 रन बनाए थे.
- इसके बाद भी उन्हें दूसरे वनडे मैच में मौका दिया गया. वनडे में राहुल का शानदार आंकड़ा रहा है. उन्होंने विश्व कप 2023 में भी कमाल दिखाया था. शायद इसलिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें मौका दे रहे हैं.
संजू थे वनडे सीरीज़ के असली हकदार
- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ मे ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को मौका मिलना चाहिए. लेकिन चयनकर्ता ने संजू की जगह पंत को मौका देना सही समझा,
- जबकि संजू ने अपने आखिरी वनडे मैच में अफ्रीका की सरजमीं पर प्रोटियाज़ टीम के खिलाफ 114 गेंद में 108 रनों की पारी खेली थी. हालांकि सेलेक्टर संजू की तुलना में पंत को हर बार अधिक तरजीह देते हैं.
ये भी पढ़ें: रियान पराग की शानदार गेंदबाजी से एक साथ बर्बाद हुआ इन 3 ऑलराउंडर का करियर, अब नहीं मिलेगा कभी मौका