Rohit Sharma के वापस आते ही टीम में शामिल होगा यह खिलाड़ी, हिटमैन का है पसंदीदा, लेकिन KL को नापसंद

author-image
Amit Choudhary
New Update
Salman Butt on Rohit Sharma

IND vs SA 2021-22: साउथ अफ्रीका दौरे से पहले लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के नए कप्तान बने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के कारण इस पुरे दौर का हिस्सा नहीं हो पाए. जिसके बाद उनकी जगह टीम के नए उपकप्तान बनाए गए केएल राहुल (KL Rahul) को पहली बार किसी सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी का मौका मिला. लेकिन राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया अपना प्रभाव दिखाने में असफल रहे और पहले 2 मुकाबले में हारकर सीरीज गवां बैठी. अब जब अगली सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वापस आ जायेंगे, तो टीम में हमे कई सारे बदलाव देखने को मिल सकता है.

इस खिलाड़ी को मौका देंगे रोहित शर्मा

rohit sharma

साउथ अफ्रीका के दौरे (IND vs SA) के बाद टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने 3 वनडे और 3 टी20 मैचो के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है. इस सीरीज (IND vs WI) में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम इंडिया के नए कप्तान बनाये गए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी चोट से वापसी कर मैदान पर दिखेंगे. रोहित के आने के बाद टीम में कई बदलाव देखने को मिल सकता है. रोहित उन खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में जगह दे सकते हैं, जिन्हें साउथ अफ्रीका के दौरे पर राहुल ने नजरअंदाज किया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के मध्यक्रम की समस्या एक बार फिर से खुलकर सामने आई है. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जानी घरेलू सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), ईशान किशन (Ishan Kishan) को प्लेइंग-11 में मौका दे सकते हैं. ईशान हमेशा से ही अपनी आतिशी पारी के लिए जाने जाते हैं उन्होंने पहले भी अपने दम पर टीम को कई मैच जिताए हैं. ये खिलाड़ी हमेशा से ही रोहित शर्मा का खास माना जाता है. ईशान किशन जब अपनी लय में हों तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं उनके पास वह काबिलियत है कि वो सफेद गेंद के क्रिकेट में कमाल कर सकते हैं.

रोहित शर्मा पहले भी जता चुके हैं ईशान किशन पर काफी भरोसा

Rohit Sharma

ईशान किशन (Ishan Kishan) आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेलते हैं, जिसके कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. कई बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा खुद कह चुके हैं किशन में बहुत ही प्रतिभा है. ईशान किशन चंद गेंदों में ही मैच का नक्शा बदल देते हैं. उन्होंने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बहुत ही रन बनाए हैं.

उनकी निडर बल्लेबाजी को देखते हुए ही उन्हें T20 World cup 2021 के लिए चुनी गयी भारतीय टीम में भी शामिल किया गया है. जहां विराट कोहली (Virat Kohli) ने उनसे ओपनिंग कराई थी. सेलेक्टर्स अभी ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) के ऊपर ज्यादा भरोसा दिखा रहे. लेकिन रोहित के वापस आने के बाद ये समीकरण बदल सकता है.

Virat Kohli team india Rohit Sharma kl rahul Mumbai Indians rishabh pant ISHAN KISHAN T20 World Cup 2021 IND vs SA 2021-22 IND vs WI