"मैदान पर जाओ और...", WPL फाइनल से पहले रोहित शर्मा ने दिया हरमनप्रीत कौर को गुरुमंत्र, देखें VIDEO

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"मैदान पर जाओ और...", WPL 2023 Final से पहले Rohit Sharma ने दिया हरमनप्रीत कौर को गुरुमंत्र

WPL 2023 Final: विमेंस प्रिमियर लीग का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम मेंं खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला लीग की दो बेस्ट टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और मेग लेनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. जो भी टीम जीतेगी वो इतिहास रचेगी क्योंकि उनका पहले WPL विजेता के रुप में दर्ज हो जाएगा. इसी बीच मुंबई इंडियंस की पुरुष टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने फाइनल खेलने जा रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को खास संदेश दिया है.

फाइनल खेलने का मौका रोज नहीं मिलता

Rohit sharma congratulated mumbai indians for WPL 2023 Final

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से मुंबई इंडियंस की फाइनल के पहले हौसला अफजाई की है. अपने वीडियो संदेश में रोहित शर्मा ने कहा, 'मैं हमारी महिला टीम को शुभकामना देना चाहता हूँ. पिछले 4 हफ्तों में उन्होंने कमाल की क्रिकेट खेली है और मैंने उसका लुत्फ उठाया है. अब फाइनल है, हमें हरबार फाइनल खेलने का नहीं मिलता इसलिए आप मैदान पर जाएं और अपना बेस्ट दें. हम आपको चीयर करेंगे. ' बता दें कि रोहित शर्मा ने IPL में मुंबई इंडियंस को सर्वाधिक 5 बार चैंपियन बनाया है.

सूर्यकुमार यादव ने भी दी बधाई

Surya kumar yadav congratulated mumbai indians for WPL 2023 Final

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की महिला टीम को फाइनल की शुभकामना दी है. उन्होंने कहा, मुंबई की लड़कियां फाइनल में हैं और पूरे फॉर्म में हैं. एक परिवार के रुप में मैं आप सबको फाइनल के लिए शुभकामना देता हूँ. सूर्यकुमार यादव के अलावा मुंबई इंडियंस पुरुष टीम के टिम डेविड और तिलक वर्मा ने भी फाइनल के लिए हरमनप्रीत कौर वाली मुंबई इंडियंस को शुभकामना दी है.

दिल्ली से होगा कांटे का मुकाबला

WPL 2023 Final- Mumbai Indians vs Delhi Capitals

WPL 2023 में दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला मुंबई इंडियंस के लिए आसान नहीं होने वाला है. लीग की टॉप टीम रही दिल्ली ने लीग मुकाबलों में दोनों टीमों के बीच दो बार हुए मुकाबले में पहली बार मुंबई ने तो दूसरी बार दिल्ली ने जीत दर्ज की थी. इसलिए कोई भी टीम कमजोर नहीं है और एक जोरदार फाइनल होने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- “रोहित किस बात का हिटमैन है…”, प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमिर-माधवन ने उड़ाया रोहित शर्मा का मजाक, तो फूट पड़ा बुमराह का गुस्सा

Mumbai Indians Suryakumar Yadav Rohit Shamra WPL 2023