"हमें सब पता है बताने की जरूरत नहीं...", ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार से बौखलाए रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट
Published - 27 Sep 2023, 05:23 PM

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। 27 सितंबर को दोनों टीम के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला गया। इसमें मेजबान टीम ने 66 रन से हार का सामना किया। लेकिन ये मुकाबला गंवा देने के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के प्रदर्शन से काफी प्रभावित नज़र आए। साथ ही उन्होंने अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी जमकर तारीफ की।
अपने प्रदर्शन से खुश हैं Rohit Sharma
ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीसरा मुकाबला गंवा देने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान कहा कि वह अपनी बल्लेबाजी से खुश हैं। हिटमैन ने कहा,
"मैं जिस तरह से खेल रहा हूँ, उससे बहुत खुश हूं। पिछले 7-8 एकदिवसीय मैचों में हमने वास्तव में अच्छा खेला है। हमें अलग-अलग परिस्थितियों और अलग-अलग टीमों से चुनौती मिली। मुझे लगता है कि हमने उस चुनौती का बहुत अच्छी तरह से जवाब दिया है। दुर्भाग्य से वह परिणाम नहीं मिला जो हम आज चाहते थे।"
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Rohit Sharma ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बयान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं। भारतीय कप्तान बताया,
"बुमराह की गेंदबाजी से मैं बहुत खुश हूं। वह मानसिक और शारीरिक रूप से कैसा महसूस करता है यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है और यह हमारे लिए अच्छा लग रहा है। जब हम टीम के बारे में बात करते हैं तो हम बिल्कुल स्पष्ट होते हैं कि हम क्या चाहते हैं। हम भ्रमित नहीं हैं, हम जानते हैं कि एक टीम के रूप में हम कहाँ जा रहे हैं। यह एक टीम खेल है और हम चाहते हैं कि हर कोई आए और अपनी भूमिका निभाए। इसी तरह हम चैंपियनशिप जीतते हैं।"
तीसरे मैच की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन का स्कोर बनाया। जवाब में टीम इंडिया विराट कोहली और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी की मदद से 49.4 में 286 रन ही बना सकी और 66 रन से मुकाबला हार गई।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर