भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद शानदार रहा। बतौर कप्तान और खिलाड़ी उन्होंने यादगार प्रदर्शन किया। हिटमैन की अगुवाई में टीम इंडिया विश्व कप 2023 के फाइनल में जगह बनाने में भी कामयाब रही है। 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत खिताबी मुकाबला खेलेगा। लेकिन इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसा बयान दिया जिसको सुनकर भारतीय फैंस हक्के-बक्के रह गए। आइए इस लेख के माध्यम से इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं....
Rohit Sharma ने फाइनल मैच से पहले दिया बड़ा बयान
19 नवंबर को अहमदाबाद के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। रविवार को दोपहर दो बजे यह मैच शुरू होगा, लेकिन इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कंगारू टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया अपने आखिरी आठ मुकाबले जीतकर मैदान पर उतरने वाली है और फाइनल खेलना डीज़र्व करती है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,
"वो अपने आखिरी 8 मैच जीतकर आए हैं, दोनों ही टीम फाइनल खेलना डीजर्व करती है। हमें फर्क नहीं पड़ता वो क्या कर रहे हैं क्या नहीं। हमें बतौर टीम क्या करना है हम उस पर टिके रहेंगे।"
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
ऐसा रहा है Rohit Sharma का प्रदर्शन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन बतौर बल्लेबाज भी शानदार रहा है। वह भले ही टूर्नामेंट में एक ही शतक जड़ सके हैं, लेकिन उन्होंने टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई है। अगर रोहित शर्मा के आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 10 पारियों में 55 की औसत से बल्लेबाजी की और 550 रन जड़े। इसमें उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक जड़े हैं। इसी के साथ रोहित शर्मा अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। वहीं, अब उनसे फाइनल मैच में भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी, ताकि टीम इंडिया के लिए ट्रॉफी जीतना आसान हो जाए।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर