New Update
आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अचानक कप्तान पद से हटाने के मुंबई इंडियंस के फैसले से क्रिकेट प्रशंसक बिल्कुल भी खुश नहीं थे। जिसकी वजह से फैंस ने इसका विरोध किया और हार्दिक पंड्या को जमकर फटकार लगाई। इस बीच खबर आई थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल 2024 के बाद मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ देंगे। वहीं, अब हिटमैन को लेकर बड़ा अपडेट मिला है। कहा जा रहा है कि उन्हें आईपीएल 2025 के लिए नई टीम मिल गई है।
आईपीएल 2025 से पहले Rohit Sharma को मिली नई टीम
- टीम इंडिया के आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत जाने के बाद से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी अगुवाई में टीम 17 सालों के बाद टी20 विश्व कप की ट्रॉफी उठाने में कामयाब रही।
- इसकी वजह से रोहित शर्मा की कप्तानी और बल्लेबाजी की चारों ओर वाहवाही हो रही है। इस बीच आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने रोहित शर्मा की तस्वीर साझा कर सनसनी मचा दी है।
- दरअसल, 13 जुलाई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने रोहित शर्मा की एक तस्वीर अपने आधिकारिक अकाउंट पर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, "कप्तान मैदान पर है....यदि आप जानते हैं तो आप जानते हैं।"
View this post on InstagramA post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
फ्रेंचाइजी ने किया Rohit Sharma के लिए पोस्ट शेयर
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कैप्शन को पढ़ने के बाद फैंस कयास लगाते नजर आ रहे हैं कि वह आईपीएल 2025 में आरसीबी टीम की कमान संभाल सकते हैं।
- लेकिन आपको बता दें कि आरसीबी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जो तस्वीर शेयर की है वो विंबलडन मैच की है और फ्रेंचाइजी ने कैप्शन में हिटमैन का डायलॉग भी शामिल किया है।
- दरअसल, इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों को फील्डिंग पर ध्यान देने के लिए फटकार लगाते हुए कहा कि कोई भी मैदान पर नहीं घूमेगा।
मुंबई इंडियंस कर सकती है Rohit Sharma को रिलीज
- गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई इंडियंस के अचानक कप्तानी से हटाने के फैसले से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। वहीं, अब कहा जा रहा है कि एमआई उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है।
- यदि ऐसा होता है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु रोहित शर्मा को खरीदने के लिए अपनी तिजोरी खाली कर देगी। आईपीएल के मंच पर उनका बतौर कप्तान प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाया है।