पिछले कुछ दिनों से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सुर्खियों में बने हुए है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने ऐसा बयान दे डाला, जिसके बाद से ही वह लाइमलाइट में आ गए हैं। रोहित शर्मा अपनी अगुवाई में भारत को एक भी बड़ा खिताब नहीं दिला सके हैं।
पिछले साल एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 का फाइनल मैच में भी गंवा दिया है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी पर कई तरह के सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। इसी बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के एक बयान ने क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है।
Rohit Sharma के बयान ने मचाई सनसनी
हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक न्यूज़ एजेंसी के साथ इंटरव्यू हुआ था, जिसके दौरान रोहित शर्मा ने सबको हैरान कर देने वाला बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह अगले दो महीने तक टीम इंडिया के साथ यादें बनाना चाहते हैं। इसके बाद से ही उनको लेकर फैंस अटकलें लगाने लगे। प्रशंसकों का मानना है कि रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर देंगे। हालांकि, रोहित शर्मा ने अभी तक स्पष्ट रूप से इस विषय पर चर्चा नहीं की है। कप्तान ने बताया कि, 'मैं अगले दो महीनों तक इस टीम के साथ काफी यादें बनाना चाहता हूं।'
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Rohit Sharma ने की अपनी पुरानी फ़ॉर्म याद
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बात को आगे बढ़ाते हुए अपनी पुरानी फ़ॉर्म को याद किया और पुराने दौर में जाने की बात की। उन्होंने कहा कि,
'मेरे लिए यह जरूरी है कि मैं कैसे प्रेशर से मुक्त रहता हूं। मैं अपने रोल निभाने वाले बाहरी कारकों के बारे में नहीं सोचता हूं। मैं उस दौर में जाना चाहता हूं जिसमें मैं 2019 वर्ल्ड कप से पहले था। मैं मानसिक रूप से काफी अच्छी स्थिति में था और टूर्नामेंट के लिए काफी अच्छी तैयारी की थी। ये याद करने की कोशिश कर रहा हूं कि एक प्लेयर और एक व्यक्ति के रूप में 2019 वर्ल्ड कप से पहले मैं क्या कुछ सही कर रहा था। मैं व्यक्तिगत रूप से अपनी उस विचार धारा पर दोबारा फोकस करना चाहता हूं।'
ऐसा रहा था विश्वकप 2019 में Rohit Sharma का प्रदर्शन
अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के वनडे वर्ल्ड कप 2019 के दौरान प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस संस्करण अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया था। उन्होंने पांच शतक जड़ते हुए कुल 648 रन ठोके थे। हालांकि, पिछले वर्ल्ड कप में वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा ने 52 टेस्ट मैच में 3677 रन बनाए हैं। 244 एकदिवसीय मुकाबलों में उनके नाम 9837 रन दर्ज हैं। टी20 के 148 मैच खेलते हुए रोहित शर्मा ने 3853 रन जड़े। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हिटमैन ने 44 शतक भी पूरे किए। रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में एक और वनडे में दो डबल सेंचुरी भी बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा