रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शानदार शुरुआत की। मेगा टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी विपक्षी टीम पर जमकर कहर बरपाते नजर आ रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भी टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत हुई। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के एक धाकड़ गेंदबाज का करियर खत्म होता नजर आ रहा है। इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया है। इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?
Rohit Sharma ने खत्म किया इस खिलाड़ी का करियर!
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया का जलवा शानदार दिख रहा है। भारतीय खिलाड़ी अपने धुआंधार प्रदर्शन से टीम को बैक टू बैक जीत दिला रहे हैं। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विश्व कप में ईशान किशन, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में मौका दिया है।
लेकिन इस बीच उन्होंने टीम इंडिया के एक ऐसे घातक गेंदबाज को नज़रअंदाज़ किया है, जो अपनी गेंदबाजी से टीम को अकेले दम पर मैच जीता सकते हैं। इस खिलाड़ी को पिछले कई समय से प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया जा रहा है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं। उनको रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनाया है।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
अपनी गेंदबाजी से बरपा सकता है कहर
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) मौजूदा समय में सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। उनके पास विभिन्न प्रकार की गेंदें है। वह अपनी लाइन और लेंथ से सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। मोहम्मद शमी ने क्रिकेट जगत के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं और बल्लेबाजों के मन में डर पैदा किया है।
कई पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी भी जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते दिखाई देते हैं। लिहाजा, इसमें कोई शक की बात नहीं है कि मोहम्मद शमी दुनिया के बेहतरीन गेंदबाज हैं। उन्होंने 122 टेस्ट पारियों में 229 विकेट निकाली है, जबकि 94 एकदिवसीय मैच में उनके नाम 171 विकेट है। टी20 के 23 मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 24 विकेट झटकाई है।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा