टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर सस्पेंस बना हुआ था कि वह टी20 विश्व कप में खेलेंगे या नहीं? क्योंकि, उनके धीमी स्ट्राइरेट को लेकर स्क्वाड से बाहर रखे जाने की बाते सामने आ रही थी. लेकिन, इन दांवों की हवा निकल गई. जब बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए 30 अप्रैल को टीम का ऐलान किया.
उसमें किंग कोहली का नाम शामिल किया था. वहीं अब गुरुवार को कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दल आ जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि विराट कोहली विश्व कप में ओपनिंग करेंगे तो कप्तान ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब!
Virat Kohli की ओपनिंग पर Rohit Sharma ने तोड़ी चुप्पी
टी20 विश्व कप 2024 में यशस्वी जायसवाल का चुनाव हुआ है. जिन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपिंग करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन, मीडिया में खबरे है कि विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग कर सकते हैं?
यही सवाल जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिटमैन से पूछा गया कि क्या विराट ओपन कर सकते हैं तो रोहित ने मुस्कुराते हुए जबाव दिया कि "सभी विकल्प खुले हैं। क्योंकि आप परिस्थितियों और पिचों के बारे में नहीं जानते हैं," यानी इसका मतलब साफ है कि अगर रोहित को ओपनिंग में लगता हैं कि विराट को लाना चाहिए तो वह इस विकल्प को आजमा सकते हैं.
Rohit Sharma said - "All the options are open. As you don't know about the conditions and pitches". (On opening with Virat Kohli). pic.twitter.com/BU7eTZqSq8
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 2, 2024
IPL में RCB के लिए निभा रहे हैं ओपनर की भूमिका
- टी20 विश्व कप से पहले भारत में IPL 2024 का 17वां सीजन खेला जा रहा है. जिसमें RCB की टीम ने भले बुरा प्रदर्शन किया हो. लेकिन, विराट कोहली ने हर बार की तरह अपना 100 फीसदी दिया है.
- आईपीएल में विराट कोहली (Virat Kohli) RCB के लिए ओपनर की भूमिका निभा रहे हैं.
- अब तक 10 मैच में विराट कोहली ने 71.43 की औसत और 147.49 की स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं.
- क्या उनके इस प्रदर्शन के आधार पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 विस्व कप में ओपनिंग करने का चांस दें सकते हैं. इसका फैसला जून में सबके सामने आ जाएगा.
टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए कर चुके हैं ओपन
- विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए 117 मैच खेले हैं. जिसमें उन्हें 5 बार पारी की शुरूआत करते हुए देखा जा चुका है. लेकिन, वह नंबर-3 के मुकाबले ज्यादा कारगर साबित नहीं हो सकें. बता दें कि कोहली ने 5 मैचों में ओपनिंग करते हुए सिर्फ 23 की औसत से 119 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़े:मिचेल स्टार्क पर लटकी तलवार, क्या मुंबई के खिलाफ होंगे बाहर? इस प्लेइंग-XI पर दांव खेलेगी KKR