रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में टीम इंडिया विश्व कप 2023 के 13वें संस्करण में हिस्सा ले रही है. जबकि ऋतराज गायकवाड की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. यह गोल्ड ऐसे समय पर आया है जब कि रोहित शर्मा एंंड कपनी 8 अक्टूबर से विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने सफर की शुरुआत करने जा रही है. इस मैच से पहले रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उससे गोल्ड जीतने वाली भारतीय टीम के बारे में पूछा गया तो कप्तान ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया.
Rohit Sharma ने गोल्ड जीतने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया
टीम इंडिया ने 26 साल के युवा खिलाड़ी ऋतराज गायकवाड के नेतृत्व में एशियन गेम्स में हिस्सा लिया. भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट में एशियाई गेमों में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. जिसके बाद युवा टीम को विश्व भर से बधाईयां मिल रही है.
चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां उन्हें बताया गया कि टीम इंडिया ने एशियन गेम्स में गोल्ड जीत लिया है. उन्होंने गायकवाड़ की सराहना करते हुए कहा,
“बचपन सुनते आ रहे है कि गोल्ड जीतना सपना होता. हम भारत के लिए कभी गोल्ड नहीं जीत सके. लेकिन हमारी (क्रिकेट) टीमों ने यह कर दिखाया. देश के लिए बड़ा मूमेंट है यह बहुत अच्छा अहसास है और उन्हें बधाई.”
फाइनल मैच स्कोरकार्ड कुछ ऐसा रहा
ऋतराज गायकवाड के नेतृत्व में टीम इंडिया एशियन गेम्स में अच्छी लय में नजर आई. लेकि फाइनल मुकाबले में बारिश ने फैंस का दिल तोड़ दिया. जिसकी वजह से भारत को बैटिंग करने के लिए नहीं आ सका. लेकिन टूर्नामेंट में उच्च वरीयता होने के कारण टीम को गोल्ड दिया गया और अफगानिस्तान को श्रीलंका के साथ सिल्वर से ही संतुष्ट होना पड़ा.
बता दें कि फाइनल मैच में अफगानिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.2 ओवर में 112/5 का स्कोर बनाया था. जिसके बाद बारिश की वजह से खेल दोबारा नहीं शुरू किया जा सका.
यहां सुने रोहित ने क्या कहा?
यह भी पढ़े: चैम्पियन टीम में शामिल नहीं होने पर छलका ऋषभ पंत का दर्द, खास अंदाज में टीम को दी बधाई