IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा संभालेंगे मोर्चा, इन दो खिलाड़ियों को किया जा है टीम से बाहर
Published - 26 Jan 2022, 06:54 AM

IND vs WI: भारत के सीमित ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा ‘फिट’ हैं. क्योंकि रोहित शर्मा साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले चोट को चलते टीम से बाहर हो गये थे. अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 फरवरी से 3 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ शुरू हो रही सीमित ओवरों के छह मुकाबले खेले जाएंगे. जिसके लिए रोहित शर्मा भारत की अगुआई करने के लिए तैयार हैं. हालांकि इस हफ्ते होने वाली चयन समिति की बैठक रोचक होगी,भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा प्रदर्शन के मामले में काफी खराब रहा. दक्षिण अफ्रीका में 0-3 से एकदिवसीय श्रृंखला में क्लीनस्वीप के बाद भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन जैसे कुछ सीनियर खिलाड़ियों इस सीरीज से बाहर का रास्ता देखना पड़ सकता है.
भुवनेश्वर और अश्विन होगे इस सीरीज से बाहर
भारत साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी. जिसमें भारत को दोनों ही सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. इस सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार और रविचंद्रन अश्विन जैसे कुछ सीनियर खिलाड़ियों का शामिल किया गया था. इनके साधारण प्रदर्शन के चलते भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इस सप्ताह होने वाली टीम चयन बैठक पर सबकी नजरें रहेंगी। क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में उन पर तलवार लटक सकती है.
खराब फॉर्म से जूंझ रहे भुवनेश्वर कुमार को बाहर किया जा सकता है जबकि अश्विन को एक और श्रृंखला में मौका दिया जा सकता है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी वापसी श्रृंखला थी. आवेश खान और हर्षल पटेल जैसे तेज गेंदबाजों को एक बार फिर टी20 टीम में जगह मिल सकती है.
फिट है इंडियन कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साउथ अफ्रीका के दौरे से पहले चोट को चलते टीम से बाहर हो गये थे. रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए फिट और उपलब्ध हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला शुरू होने तक रोहित के रिहैबिलिटेशन को साढ़े सात हफ्ते से अधिक का समय हो जाएगा.
"वह मुंबई में पहले ही ट्रेनिंग शुरू कर चुका है और फिटनेस परीक्षण के लिए उसके बेंगलुरू जाने और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी से औपचारिक स्वीकृति लेने की उम्मीद है".
विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा को टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है. हालांकि बीसीसीआई उनके कार्यभार और 2022, 2023 में दो बैक-टू-बैक विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने की जिम्मेदारी को देखते हुए अन्य विकल्पों पर विचार कर सकता हैl
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर