"कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना..." रोहित शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, आलोचकों को दिया करारा जवाब

Published - 15 Dec 2021, 08:06 AM

Rohit sharma

भारतीय टीम का रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नया कप्तान बना दिया गया हैं. जिसके बाद उनका पहला रिएक्शन सामने आया हैं. रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद के सोशल मीडिया पर एक अलग ही बेहस देखने को मिल रही थी. फैंस दो गुंटो में बंटे हुए नजर आ रहे हैं. क्योंकि विराट कोहली (Virat kohli) से कप्तानी छीनी जाने के बाद फैंस काफी नाराज दिखे, तो वहीं कुछ फैंस रोहित शर्मा के कप्तान बनने से खुश नज़र आए. आखिरकार रोहित शर्मा ने कप्तान बनने के पहले रिएक्शन दे ही दिया. जिसमें उन्होंने बहुत अहम बात की है.

कप्तान बनने के बाद Rohit Sharma ने कही ये बात

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनने के बाद सोशल मीडिया पर एक लंबी जमात आ गई. जिन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर तरह तरह की बात की. भारतीय वनडे टीम के कैप्टन बनाए जाने के बाद पहली बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बयान आया है. उन्होंने बीसीसीआई (BCCI) को एक खास इंटरव्यू में खुलकर अपना रिएक्शन दिया है, जिसे बोर्ड ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनने के बात कही वो आलोचकों का मुंह बंद करन करने लिए काफी है. रोहित शर्मा ने कहा कि बाहर लोग क्या बोल रहे हैं इस बात से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है. ' Rohit Sharma' का मानना है कि टीम का पूरा फोकस अपने टारगेट हासिल करने पर होना चाहिए.

रोहित शर्मा ने सारी बातें टीम पर फोकस को लेकर कही. उनका मानना है कि

"खिलाड़ियों के आपसी रिश्ते अच्छे होने चाहिए. हमें अपना ध्यान खेल पर रखना चाहिए. जब हम हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट खेलते हैं तो कई तरह की बातें की जाती हैं. बाहर जो बातें हो रही हैं वो हमारे किसी काम की नहीं हैं. लोगों का काम है कहना वो तो कहेंगे. इस बात से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता. टीम की तरफ से जो जिम्मेदारियां दी गई हैं. हमें एक खिलाड़ी के रूप में उस पर ध्यान देना चाहिए. जिससे हम अपना अच्छा रिजल्ट दे सकें."

Tagged:

Rohit Sharma
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर