न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को लगा एक और तगड़ा झटका, बुरी तरह चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, VIDEO वायरल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
rohit sharma fingers were injured during the match against new zealand video viral

Rohit Sharma: विश्व कप 2023 का कारवां रविवार को धर्मशाला स्टेडियम पहुंचा, जहां पर भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया. दोनों टीमें मैदान पर काफी जोश के साथ नज़र आई. यह मुकाबला दोनों टीमें को लिए काफी अहम था. इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. हालांकि मैच के दौरान भारतीय कप्तान की उंगलियों में चोट लग गई थी, जिसे भारत के लिए झटका बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी चोट लगने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

घायल हुए Rohit Sharma

publive-image

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच विश्व कप 2023 का मैच नंबर 21 खेला गया. इस दौरान रोहित शर्मा की उंगलियों में चोट भी लग गई थी. मैच के 11 वें ओवर में मोहम्मद शमी गेंदबाज़ी कर रहे थे. इस दौरान गेंद रोहित शर्मा के पास जाती है वह भी डाउव मारकर गेंद को पकड़ लेते हैं लेकिन इस दौरान उनकी उंगलियों में चोट लग जाती है. हालांकि इसके बाद वह अपनी उंगलियों को रब करने के बाद वापिस से फील्डिंग के लिए पहंच जाते हैं. फैंस का मानना है कि रोहित शर्मा को गंभीर चोट लगी है.

https://twitter.com/cricketkhelo11/status/1716025983319650390?s=20&fbclid=IwAR0kAQNBZJeMow7wLKrvwWuc8kVW5_IXn6NpqGr89grhg3agBSX8qyGUUu0

ये खिलाड़ी हो चुके हैं इंजर्ड

Hardik Pandya

आपको बता दें कि टीम इंडिया में कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या को गेंद रोकने के दौरान ही चोट लग गई थी, जिसके बाद वह टीम से बाहर चल रहे हैं. इसके अलावा रवींद्र जडेजा की भी इंजरी की खबरे सामने आ रही है, जो टीम इंडिया का लिए फायदेमंद नहीं है. अगर रोहित शर्मा इस चोट की वजह से टीम से बाहर होते हैं तो यह टीम मैनेजमेंट की टेंशन में इज़ाफा होगा.

शानदार फॉर्म में चल रहे है Rohit Sharma

publive-image

विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का बल्ला बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. उन्होंने अब तक अपनी लय से भारतीय टीम को कई मुकाबले जीताएं हैं. उनके हालिया प्रदर्शन पर नज़र डालें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 0 पर आउट होने के बाद उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रन बनाए थे. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 86 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ रोहित ने 48 रनों का योगदान दिया था.विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा भारतीय टीम की सबसे अहम कड़ी है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़े: हार्दिक पांड्या के बाद सूर्यकुमार यादव भी चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 से बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

team india Rohit Sharma IND vs NZ World Cup 2023