VIDEO: रिव्यू से मिला श्रीलंकाई क्रिकेटर को जीवनदान, राहुल द्रविड और रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
VIDEO: रिव्यू से मिला श्रीलंकाई क्रिकेटर को जीवनदान, राहुल द्रविड और रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल

Rohit Sharma: बुधवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकना क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया। टीम इंडिया का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। भारत ने श्रीलंका को 200 रन का टार्गेट दिया। ईशान किशन ने Rohit Sharma के साथ मिलके शतकीय ओपनिंग की। टीम इंडिया ने श्रीलंका को तेजी से झटके दिए, लेकिन जब भारत को तीसरी सफलता मिली तब थर्ड अंपायर ने फैसला बदलवा दिया।

रिव्यू ने बदला फैसला, Rohit Sharma भी हैरान

गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच में भारत ने श्रीलंका को 200 रन का टार्गेट दिया। श्रीलंका ने दो विकेट गंवाकर 28 रन बनाए। श्रीलंका के खिलाड़ी चरिथा असालंका सात रन बनाकर खेल रहे थे। चरिथा की पारी के दौरान, युजवेंद्र चहल ने उनक पैड पर गेंद मारी जिसपर टीम इंडिया ने अपील की और अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने उनको आउट दे दिया गया। असलंका के आउट होने के बाद, असलंका ने साथी बल्लेबाज जेनिथ लियांज से सलाह ली। इसके बाद असालंका ने रिव्यू लिया।

जब रीप्ले दिखाया गया तब मालूम पड़ा कि बॉल-बैट से लगकर बाद में पैड पर लगी थी। रिव्यू में फैसला बदल दिया गया और असालंका नॉटआउट करार दिए गए। खास बात ये रही कि कोई भी भारतीय प्लेयर बॉल को कैच नहीं पकड़ पाया था, वरना ये आउट हो जाता। असालंका ने फिर 53 रनों की पारी खेली थी। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। जैसे ही रिव्यू में अंपायर का फैसला बदला कोच राहुल द्रविड़ का रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया, जिसमें द्रविड़ हंसते हुए अपने माथे पर हाथ रख लेते हैं। इससे पहले कैमरे में टीम के कप्तान Rohit Sharma का रिएक्शन भी कैद हुआ।

ऐसा रहा श्रीलंका के खिलाफ भारत का पहला टी20 मैच

Rohit Sharma

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 199 रन बनाए। भारत के लिए ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 89 रनों की पारी खेली। कप्तान Rohit Sharma ने 44 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 57 रन बनाए थे। इशान ने अपनी पारी में 56 गेंदों का सामना किया और 10 चौके के साथ तीन छक्के मारे। वहीं श्रेयस अय्यर ने 28 गेंदों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए। श्रीलंकाई टीम 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 137 रनों पर ढेर हो गई।

Virat Kohli bcci team india Rohit Sharma IND vs SL 1st T20