Rohit Sharma

विराट कोहली के तीनो फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ देने के बाद भारतीय टीम की कमान Rohit Sharma के हाथ में गई है। मौजूदा समय मेहिटमैनरोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीन वनडे और टी20 मुक़ाबले जीतने के बाद अब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहला टी20 मुक़ाबला भी जीत चुकी है।हिटमैनको तीनो क्रिकेट फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त करने के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन नेहिटमैनको सम्मानित करने का फैसला किया है। कप्तान रोहित शर्मा घरेलू क्रिकेट मुंबई की ओर से खेलते हैं।

एमसीए करेगा Rohit Sharma को सम्मानित

Rohit Sharma

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, MCA की गुरुवार को हुई शीर्ष परिषद की बैठक में रोहित को सम्मानित करने का फैसला लिया गया। परिषद के एक सदस्य ने कहा, ‘आज शीर्ष परिषद बैठक में रोहित शर्मा को सभी तीनों प्रारूपों का कप्तान बनने के लिए सम्मानित करने का फैसला किया गया।’ उन्होंने कहा कि रोहित के अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के ओपनर अंगकृष रघुवंशी को भी एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

साथ ही एमसीए ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज़ शार्दुल ठाकुर और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी सम्मानित करने का निर्णय लिया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने दावा किया है कि वह आईपीएल 2022 से पहले ही सम्मान समारोह का आयोजन करेंगे। इस सम्मान समारोह में पृथ्वी शॉ और सरफराज खान भीसम्मानित होंगे।

Rohit Sharma ने किया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड क़ायम

Rohit Sharma

श्रीलंका के ख़िलाफ़ हो रहे टी20 इंटरनेशनल मुक़ाबले में Rohit Sharma बहुत से रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। 24 फ़रवरी को श्रीलंका के ख़िलाफ़ हुए टी20 मुक़ाबले में रोहित शर्मा ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 44 रन बना कर रोहित शर्मा इस फॉर्मेट में सर्वाधिकरन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। रोहित शर्मा से पहले इस फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी कीवी क्रिकेट टीम का मार्टिन गप्टिल (3299 रन) था। लेकिन अब रोहित शर्मा मार्टिन को पछाड़ चुके हैं। रोहित शर्मा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में 3307 रन बनाए हैं।