बुमराह की कप्तानी में पर्थ टेस्ट खेले थे ये 3 खिलाड़ी, लेकिन रोहित ने कप्तानी संभालते ही एडिलेड टेस्ट से निकाला बाहर
Published - 26 Nov 2024, 07:47 AM
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बेहद ही शानदार शुरूआत की है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने मेजबानों को 295 रनों से मात दी। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव होते नजर आने वाले हैं। पहले टेस्ट में बुमराह ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) स्क्वाड के साथ जुड़ चुके हैं। ऐडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट में रोहित ही टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे और इसी के साथ पर्थ में खेलने वाले 3 खिलाड़ी को बाहर कर बड़ा बदलाव करेंगे…
यह भी पढ़िए- KKR full squad: 50.95 करोड़ खर्च कर भी नहीं मिला कप्तान, कोलकाता ने इन 21 खिलाड़ियों पर खेला दांव, देखें पूरी लिस्ट
रोहित शर्मा करेंगे ऐडिलेड में कप्तानी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/11/26/wZCIDORHLrr1lGQT1FW9.jpg)
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पहले टेस्ट से अपना नाम वापस ले लिया था। लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले वो टीम इंडिया के स्क्वाड के साथ जुड़ चुके हैं और प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। पर्थ टेस्ट में कप्तानी करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से टीम इंडिया के लिए उपकप्तान की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। तो वहीं 3 खिलाड़ियों की भी टीम से छुट्टी होने जा रही है।
ये 3 खिलाड़ी रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरे टेस्ट से होंगे बाहर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टीम इंडिया के साथ जुड़ते ही तीन खिलाड़ियों की प्लेइंग से छुट्टी होने जा रही है। ऐडिलेड में शुभमन गिल की वापसी होने के साथ ही देवदत्त पडिक्कल प्लेइंग 11 से बाहर हो जाएंगे तो वहीं रोहित की वापसी होने से मिडिल ऑर्डर से जुरेल की भी छुट्टी होती नजर आ रही है। गेंदबाजी की बात करें तो हर्षित राणा की जगह एक बार फिर से आकाश दीप को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है।
किस नंबर पर खेलेंगे कप्तान रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऐडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिखेंगे तो वहीं सबसे बड़ी समस्या ये होगी कि वो किस पोजीशन पर बल्लेबाजी करेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में ओपनिंग करते हुए केएल राहुल के दोनों ही पारियों शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि रोहित उनको किस नंबर पर खिलाना पसंद करेंगे। देवदत्त पडिक्कल ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुछ खास प्रदर्शन किया नहीं है जिसके चलते गिल अगर फिट होते हैं तो उनकी वापसी तय मानी जा रही है।
यह भी पढ़िए- IPL 2025 ऑक्शन में 850 विकेट लेने वाले खिलाड़ी के नाम पर पसरा मातम, एक भी फ्रेंचाइजी ने नहीं लगाई बोली
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।