रोहित शर्मा के साथ IPL 2024 में हो गई अनहोनी, दिनेश कार्तिक के इस अनचाहे रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Published - 01 Apr 2024, 03:47 PM

रोहित शर्मा के साथ IPL 2024 में हो गई अनहोनी, दिनेश कार्तिक के इस अनचाहे रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

Rohit Sharma: रोहित शर्मा को मौजूदा समय का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है. अगर रोहित फॉर्म में हो तो दुनिया का कोई भी गेंदबाज उनके सामने कोई भी गेंदबाज गेंदबाजी करने नहीं आना चाहता है. विश्व कप 2023 में हम रोहित की आक्रामकता देख चुके हैं.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सीजन के शुरुआती 2 मैचों में काफी आक्रामक रहे हैं. लेकिन मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में रोहित के नाम ऐसा रिकॉर्ड जुड़ गया है जो शायद उनके कद को सूट नहीं करता है.

Rohit Sharma ने की दिनेश कार्तिक की बराबरी

  • आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए.
  • शून्य पर आउट हुई रोहित के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया और उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की बराबरी कर ली.
  • दरअसल, आईपीएल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के नाम था.
  • अब रोहित ने भी इस रिक़ॉर्ड की बराबरी कर ली. वे भी 17 वीं बार आईपीएल में शून्य पर आउट हुए.

ये भी पढ़ें- मुंबई में हार्दिक पंड्या की टॉस पर ही हो गई गजब बेइज्जती, हजारों फैंस के आगे कट गई नाक, VIDEO वायरल

आईपीएल 2024 में बड़ी पारी की तलाश

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के फैंस उन्हें मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने से काफी निराश हैं और खुलकर उनके समर्थन में सोशल मीडिया और ग्राउंड पर दिख रहे हैं.
  • रोहित ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है. रोहित चुपचाप मैच खेलते जा रहे हैं.
  • आरआर के खिलाफ शून्य पर आउट होने से पहले गुजरात और एसआरएच के खिलाफ उन्होंने छोटी लेकिन तेज पारी खेली थी लेकिन अच्छी शुरुआत को वे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए थे.
  • अगले मैचों में उन्हें और उनके फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है.

रोहित का आईपीएल करियर

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का आईपीएल करियर उनके इंटरनेशनल करियर की तरह ही बेहतरीन रहा है.
  • आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही लीग का हिस्सा रोहित शुरुआती 3 साल वे डेक्कन चार्जेज का हिस्सा रहे.
  • 2011 से लेकर अबतक वे मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं. 2013 से 2023 के बीच रोहित ने अपनी कप्तानी में 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी मुंबई इंडियंस को दिलवाई है.
  • बतौर खिलाड़ी अगर उनके प्रदर्शन पर गौर करें तो 246 मैचों की 241 पारियों में 29.48 की औसत से 1 शतक और 42 अर्धशतक लगाते हुए 6280 रन बनाए हैं.
  • उनका टॉप स्कोर 109 है. उनका स्ट्राइक रेट 130.34 रहा है. इतना लंबा करियर होने के बाद 17 शून्य वाला रिकॉर्ड निराशाजनक तो है लेकिन ऐसा भी नहीं जिससे रोहित की शर्मींदगी हो.

ये भी पढ़ें- शुभमन गिल की टीम इंडिया में उल्टी गिनती शुरू! रिप्लेस करने आया ये खूंखार बल्लेबाज, हर तीसरी गेंद पर जड़ता है SIX

Tagged:

MI vs RR IPL 2024 Dinesh Karthik Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.